2015-04-14 11:23:00

हानोवरः ख्रीस्तीयों पर आक्रमण निवेश को प्रभावित कर सकते हैं: उद्योगपति


हानोवर, मंगलवार, 14 अप्रैल 2015 (ऊका समाचार): भारत में ख्रीस्तीय अल्पसंख्यकों पर अनवरत जारी हमलों की पृष्ठभूमि में, प्रमुख उद्योगपति संजय किर्लोस्कर ने कहा है भारत में निवेश को आकर्षित करने के लिये यह ज़रूरी है कि सरकार देश की धर्मनिर्पेक्ष प्रकृति को स्पष्ट करे।  

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी यूरोप की यात्रा पर विदेशों से निवेश को प्रोत्साहन देने पर बल दे रहे हैं।

इसी पृष्ठभूमि में एनडीटीवी समाचार के हवाले से ऊका समाचार ने बताया कि उद्योगपति  किरलोस्कर इस समय जर्मनी में हैं जिन्होंने इस बात पर बल दिया है कि भारत एक धर्मनिर्परेक्ष एवं सहिष्णु राष्ट्र है।

विगत कुछेक माहों से ख्रीस्तीय संस्थाओं एवं गिरजाघरों पर हमलों के सन्दर्भ में उन्होंने स्मरण दिलाया कि "अधिकांश निवेशक ख्रीस्तीय धर्मानुयायी हैं।"

ग़ौरतलब है कि श्री किरलोस्कर के शब्द पहली बार गिरजागरों पर आक्रमणों के विरुद्ध किसी प्रमुख उद्योगपति द्वारा दी गई चेतावनी है।

किरस्लोकर ब्रद्रर्स लिमिटेड के अध्यक्ष संजय किरलोस्कर ने स्पष्ट किया कि विदेशी निवेशकों में "कुछ चिन्ता" अवश्य देखी गई है।

उन्होंने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि भारत के प्रधान मंत्री मोदी एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उदघाटित हानोवर मेले के बाहर एक समूह ने प्रदर्शन कर "अल्पसंख्यकों को सुरक्षा" प्रदान करने की मांग की थी।

श्री किरलोस्कर ने कहा, "मेरा विश्वास है कि प्रधान मंत्री अपने लोगों से इस विषय में बातचीत कर रहे होंगे।" उन्होंने कहा, "हमें स्पष्ट और सही संकेत भेजने होंगे।"

इससे पूर्व फ्राँस में यूनेस्को की एक सभा को सम्बोधित कर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार सभी भारतवासियों की स्वतंत्रता एवं अधिकारों के प्रति वचनबद्ध है।                 








All the contents on this site are copyrighted ©.