2015-04-11 10:45:00

क्वीटो, एक्वाडोरः दक्षिण अमरीका में सन्त पापा की यात्रा 6 से 12 जुलाई तक


क्वीटो, एक्वाडोर, शविनार, 11 अप्रैल सन् 2015 (एपी): दक्षिण अमरीका में सन्त पापा फ्राँसिस की यात्रा 6 से 12 जुलाई तक सम्पन्न होगी।

एक्वाडोर के काथलिक धर्माधिकारियों ने प्रकाशित किया कि सन्त पापा फ्राँसिस इस वर्ष 6 जुलाई से 12 जुलाई तक एक्वाडोर, बोलिविया तथा पारागुए की प्रेरितिक यात्रा करेंगे।

एक्वाडोर में क्वेन्सा के महाधर्माध्यक्ष लूईस काब्रेरा ने एसोसियेटेड प्रेस को बताया कि 6 जुलाई को सन्त पापा एक्वाडोर की राजधानी क्वीटो पहुँचेंगे तथा इसी दिन राष्ट्रपति राफाएल कोर्रेया से मुलाकात करेंगे। 07 जुलाई को क्वीटो के बाईसेनटेनियल पार्क में सन्त पापा एक्वाडोर के काथलिक विश्वासियों के लिये ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

आठ जुलाई को सन्त पापा फ्राँसिस एक्वाडोर के धर्मसमाजियों, धर्मसंघियों, गुरुकुल छात्रों तथा कलीसियाई कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात कर उन्हें अपना सन्देश देंगे।

आठ जुलाई को ही सन्त पापा बोलिविया के लिये प्रस्थान करेंगे जहाँ वे केवल छः घण्टों का पड़ाव करेंगे। बोलिविया में वे एल आल्तो नगर में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

10 जुलाई से 12 जुलाई तक सन्त पापा फ्रांसिस पारागुए में व्यतीत करेंगे जिसकी कार्यसूची अभी प्रकाशित नहीं की गई है।

सितम्बर माह में सन्त पापा फ्राँसिस संयुक्त राज्य अमरीका की यात्रा करनेवाले हैं तथा इस वर्ष के अन्त में केन्द्रीय अफ्रीकी गणतंत्र तथा यूगाण्डा की यात्राओं की योजना है।  

 








All the contents on this site are copyrighted ©.