2015-04-10 14:57:00

चेक तथा स्लोवाक गणराज्य के राष्ट्रपति की मुलाक़ात संत पापा से


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 10 अप्रैल, 2014 (सेदोक,वीआर) स्लोवाकिया गणराज्य के राष्ट्रपति अन्द्रेज किस्का ने बृहस्पतिवार 9 अप्रैल को वाटिकन सिटी में संत पापा फ्राँसिस से मुलाक़ात की।

वाटिकन प्रेस कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार दोनों नेताओं की वार्ता सौहार्दपूर्ण रही। दोनों नेताओं की मुलाक़ात वाटिकन सिटी और चेक एवं स्लोवाक गणराज्य के बीच स्थापित राजनयिक संबंधों के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सम्पन्न हुई।

मालूम हो कि दोनों राष्ट्रों के बीच 19 अप्रैल 1990 ईस्वी में संत पापा जोन पौल द्वितीय के परमाध्यक्षीय काल में आपसी संबंध स्थापित हुए थे।

दोनों पक्षों ने वार्ता पर अपनी संतुष्टि ज़ाहिर की। वार्ता में जिन बातों की चर्चा हुई उनमें आपसी रिश्ते मजबूत करने के अलावा ख्रीस्तीयों को प्रभावित करने वाले कई मुद्दे शामिल थे।  मध्यपूर्व में ख्रीस्तीयों पर आक्रमण तथा मानव प्राणी की मर्यादा की रक्षा आदि विषयों पर भी बातचीत हुई ।

संत पापा से मिलने के बाद राष्ट्रपति अन्द्रेज किस्का ने वाटिकन सिटी के राज्य संबंधी मामलों के सह सचिव मान्यवर अन्तोइने कम्मीलेरी से भी मुलाक़ात की।

 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.