2015-04-10 15:20:00

अमेरिका में नये पुरोहितों की संख्या में 25 प्रतिशत वृद्धि


वॉशिंगटन, शुक्रवार 10 अप्रैल, 2015 ( सीएनए) अमेरिका धर्माध्यक्षीय समिति के पुरोहितों, समर्पितों और बुलाहट संबंधी मामलों के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष मिखाएल ने इस बात के लिये खुशी व्यक्त किया है कि वर्ष 2015 में अमेरिका में अभिषिक्त होने वाले पुरोहितों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हुई है।

उनके अनुसार वर्ष 2015 में 600 नये पुरोहितों का अभिषेक होगा जो पिछले साल की संख्या से 100 ज़्यादा है।

धर्माध्यक्ष मिखाएल ने कहा कि धर्मसमाजी बुलाहट में वृद्धि के पीछे परिवारों की उदारता.पल्ली पुरोहितों की सक्रियता और काथलिक स्कूलों का प्रशिक्षण का ठोस योगदान रहा है।

संख्या की जानकारी देते हुए धर्माध्यक्ष मिखाएल ने कहा कि जोर्जटाउन युनिवर्सिटी द्वारा किये गये एक सर्वे के मुताबिक सन् 2015 में अभिषिक्त होने वालों की संख्या 595 है जबकि सन् 2014 में 477  और सन् 2013 ईस्वी में 497 पुरोहितों का अभिषेक सम्पन्न हुआ था।

अपनी बुलाहट के बारे में बतलाते हुए पुरोहितों ने कि उनमें 80 प्रतिशतों ने बचपन में मिस्सा सेवक बनकर चर्च में सेवा थी, जब कि  50 प्रतिशत पुरोहितों ने बतलाया कि उन्होंने सेमिनरी में प्रवेश करने के पूर्व अपने जीवन में अनवरत रोजरी माला प्रार्थना किया था।

सर्वे में यह भी पाया गया कि करीब 70 प्रतिशत पुरोहित यूरोपियन अमेरिकन, कौकाशियन या सफेद नस्ल के, 14 प्रतिशत हिस्पानिक और लतिनो तो 10 प्रतिशत एशिया या प्रशांत प्रायद्वीपवासी शामिल हैं।

Fine modulo

 








All the contents on this site are copyrighted ©.