2015-04-01 11:51:00

नई दिल्लीः बाबरी मस्जिद मामले में आडवाणी, जोशी सहित 20 को नोटिस


नई दिल्ली, बुधवार, 1 अप्रैल 2015 (ऊका समाचार): भारत के सर्वोच्च न्यायालय, सुप्रीम कोर्ट ने, मंगलवार को, इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए, बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के मामले में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी सहित 20 हिन्दू नेताओं व केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी किया है।

इस मामले में, संघीय मंत्री उमा भारती, राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह, भाजपा नेता विनय कटियार, विश्व हिन्दू परिषद के नेता अशोक सिंघल, गिरिराज किशोर, हरी डालमिया, साध्वी ऋताम्ब्ररा तथा महन्त अवैद्यनाथ को भी नोटिस जारी किया गया है।

फैजाबाद के निवासी हाजी महबूब अहमद की तरफ से दायर की गई विशेष याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। सीबीआई सहित सभी पक्षों को जवाब देने के लिए चार सप्ताहों का समय दिया गया है।

22 साल पहले सन् 1992 में हिन्दू अतिवादियों ने बाबरी मस्जिद को ध्वस्त कर दिया था। इलाहबाद हाईकोर्ट ने 20 मई, 2010 को, उक्त वरिष्ठ हिन्दू नेताओं को, मस्जिद तोड़े जाने के षड़यंत्र में शामिल होने के आरोप से बरी कर दिया था। 

केंद्र में भाजपा सरकार होने के मद्देनजर इस मामले में सीबीआई की निष्पक्षता को लेकर याचिका में आशंका जताई गई है। विगत 45 वर्षों से रामजन्मभूमि विवाद से जुड़े याचिकाकर्ता हाजी महबूब अहमद की याचिका में कहा गया है कि जिन लोगों पर आपराधिक मुकदमा चला है वे इस समय सरकार के वरिष्ठ पदों पर हैं और सबसे गम्भीर बात यह कि जिस नेता के खिलाफ गड़बड़ियों को दुरुस्त करने के लिए सही कार्रवाई नहीं करने का आरोप है वे ख़ुद इस समय गृहमंत्री हैं।

 

 

     








All the contents on this site are copyrighted ©.