2015-03-31 12:16:00

वाटिकन सिटीः पुण्य सप्ताह के दौरान सन्त पापा के दूत लौटे ईराक


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 31 मार्च सन् 2015 (सेदोक): ईराक के प्रताड़ित लोगों के प्रति सन्त पापा फ्राँसिस के प्रेम एवं उनकी एकात्मता व्यक्त करने के लिये उनके विशेष दूत, कार्डिनल फेरनानदो फिलोनी, पुण्य सप्ताह के दौरान एक बार फिर ईराक की यात्रा कर रहे हैं। इस बार वे अपने साथ, रोम धर्मप्रान्त की ओर से, पास्का के उपलक्ष्य में तैयार किया जानेवाला विशिष्ट केक भी ले जा रहे हैं।

27 मार्च को जारी वाटिकन की एक विज्ञप्ति में यह सूचना दी गई। कहा गया कि पुण्य सप्ताह के दौरान ईराक के परिवार प्रभु ख्रीस्त के संग अन्यायपूर्ण हिंसा को सह रहे हैं तथा ख्रीस्त की पीड़ में भागीदार बन रहे हैं।"

रविवार, 05 अफ्रैल को ख्रीस्तीयों का ईस्टर यानि पास्का महापर्व है और इससे पूर्व पड़नेवाला सप्ताह पुण्य सप्ताह है।

विज्ञप्ति में बताया गया कि ईराक के ख्रीस्तीयों के लिये रोम धर्मप्रान्त ने जो चंदा एकत्र किया है उसके साथ-साथ कार्डिनल फिलोनी रोम के परिवारों द्वारा तैयार किया गया "कोलोम्बा" यानि ईस्टर केक भी अर्पित करेंगे ताकि  "ईराक के ख्रीस्तीय भी प्रभु येसु मसीह के पुनरुत्थान पर आधारित "पास्का के आनन्द" में शरीक हो सकें।"      

ईराक के शरणार्थी परिवारों के लिये तैयार किया गया ईस्टर केक इटली की पारम्परिक मिठाई है जिसे "कोलोम्बा" केक कहा जाता है तथा जो कपोत के आकार में बनाया जाता है। इसी प्रकार का केक नाईजिरिया के धर्माध्यक्षों द्वारा सन्त पापा ने अतिवादियों की हिंसा से प्रताड़ित नाईजिरिया के परिवारों को भी भेजा है।       

ग़ौरतलब है कि आईएस के आतंकवादियों ने कम से कम 12 लाख ईराकी ख्रीस्तीयों, यज़दियों एवं शिया मुसलमानों को उनके घरों से बेदखल कर अन्यत्र शरण लेने पर मजबूर किया है।   

वाटिकन की विज्ञप्ति में कहा गया कि सन्त पाप फ्राँसिस प्रार्थना करते हैं कि शीघ्र ही ये सभी परिवार अपने घरों को लौट सकें तथा अपनी सामान्य दिनचर्या शुरु कर सकें।  








All the contents on this site are copyrighted ©.