2015-03-30 12:43:00

पापुआ न्यू गिनी में भूकंप, सूनामी की चेतावनी


पापुआ न्यू गिनी, सोमवार 20 मार्च, 2015 (बीबीसी)  पापुआ न्यू गिनी के तट पर भूकंप के तेज झटके आने के बाद प्रशांत महासागर के कुछ तटीय इलाक़ों में सूनामी की चेतावनी जारी की गई है.

पापुआ न्यू गिनी के पूर्वोत्तर में स्थित शहर कोकोपो के पास 7.7 तीव्रता का ये भूकंप आया.

प्रशांत महासागर सूनामी चेतावनी केंद्र का कहना है कि तीन मीटर तक ऊँची सूनामी की लहरें कोकोपो से एक हज़ार किलोमीटर तक के दायरे के इलाकों को अपनी चपेट में ले सकती हैं.

इसके अलावा सूनामी रूस, चीन, जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और इंडोनेशिया तक पहुंच सकती है हालांकि इन देशों में इसका प्रभाव कम होगा.

पापुआ न्यू गिनी आपदा केंद्र के कार्यकारी निदेशक मार्टिन बोस ने बताया है कि राजधानी पोर्ट मोरेस्बी में मौजूद अधिकारी अपने साथियों से संपर्क की कोशिश में है और भूकंप के बाद से अब तक किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

उन्होंने बताया, "स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है."

पापुआ न्यू गिनी में भूकंप का आना एक सामान्य बात मानी जाती है.

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.