2015-03-27 13:56:00

संत पापा अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा से मिलेंगे


 

वॉशिंगटन, शुक्रवार  27 मार्च, 2015 (सीएनए) संत पापा फ्राँसिस सितंबर माह में विश्व परिवार दिवस के अवसर पर अमेरिका की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाक़ात करेंगे।

उक्त बात की जानकारी देते हुए अमेरिका के व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने कहा कि संत पापा अपने अमेरिका दौरे के समय 23 सितंबर को व्हाइट हाउस जायेंगे जहाँ राष्ट्रपति ओबामा और उनकी धर्मपत्नी से मुलक़ात करेंगे।

उन्होंने बताया कि संत पापा फ्राँसिस और राष्ट्रपति ओबामा अपनी मुलाक़ात में उस वार्ता को जारी रखेंगे जो पिछले वर्ष के मार्च महीने में आरंभ किया, जब राष्ट्रपति ओबामा ने वाटिकन में  संत पापा से मुलाक़ात की थी।

तब दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर विचारों का आदान – प्रदान किया था जिनमें गरीबी उन्मुलन, समाज से दरकिनार लोग, प्रगतिशील आर्थिक प्रगति, पर्यावरण का संरक्षण, अल्पसंख्यकों के हित, धार्मिक अभिव्यक्ति की सुरक्षा तथा प्रवासी एवं शरणार्थियों की सुरक्षा शामिल है।

प्रेस सचिव के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया राष्ट्रपति की आशा है कि इस वार्ता के सकारात्मक परिणाम होगा।

माना जा रहा है कि अमेरिका के फिलाडेल्फिया में होने वाले विश्व परिवार दिवस से काथलिक परिवार मजबूत होंगे। संत पापा जोन पौल द्वितीय ने सन् 1994 में परिवार दिवस मनाने की परंपरा आरंभ की जिसे प्रत्येक तीसरे वर्ष में मनाया जाता है।

वर्ष 2015 यह अमेरिका के फिलाडेल्फिया में 26 से 27 सितंबर तक मनाया जायेगा। 








All the contents on this site are copyrighted ©.