2015-03-27 14:06:00

नये कार्डिनलों ने इटली के राष्ट्रपति से मुलाक़ात की


रोम,शुक्रवार 27 मार्च, 2015  (सेदोक,वीआर) इतालवी राष्ट्रपति सेरजियो मत्तारेल्ला ने बुधवार 25 मार्च को नये कार्डिनलों को रोम में क्विरीनाले स्थित राष्ट्रपति आवास में एक भोज दिया।

भोज में वाटिकन सचिव कार्डिनल पियेतरो पारोलिन के अलावा अन्कोना ओसिमो महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल एदोआर्दो मेनीचेल्ली, अगरिजेन्तो के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल फ्राँचेस्को मोन्तेनेगरो और इटली के लिये वाटिकन के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष अद्रियानो बेरनारदिनी शामिल थे।

भोज के दौरान राष्ट्रपति के साथ कार्डिनलों की बातचीत सौहार्दपूर्ण थी। उन्होंने जिन बातों की चर्चा की उनमें इटली की आर्थिक स्थिति, युवाओं की स्थिति तथा शरणार्थियों की समस्या आदि प्रमुख थे।

प्रवासी फाउन्डेशन के अध्यक्ष और इतालवी धर्माध्यक्षीय समिति में प्रवासियों के लिये बने आयोग के अध्यक्ष कार्डिनल मोन्तेनेगरो ने यूरोपीय संघ से कहा कि वे शरणार्थियों के लिये कोई ठोस कदम उठायें ताकि उन्हें उचित सहायता दी जा सके। इसके साथ ही वे नाबालिगों की मदद और परिवार के बिछुड़े सदस्यों को मिलने में भी मदद दें।

उन्होंने कहा है कि यूरोपीय संघ को चाहिये कि वह मानव तस्करी तथा अन्य तस्करी से जूझ रहे लोगों की रक्षा करे।

विदित हो कि पिछले माह 14 फरवरी को इन महाधर्माध्यक्षों को कार्डिनल बनाया गया था

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.