2015-03-25 12:13:00

वाटिकन सिटीः विमान दुर्घटना से प्रभावित परिवारों को सन्त पापा ने भेजा शोक सन्देश


वाटिकन सिटी, बुधवार, 25 मार्च 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने, मंगलवार को, फ्राँस के पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त विमान में, मारे गये लोगों के परिवारों के प्रति अपने सामीप्य का प्रदर्शन कर, एक शोक सन्देश प्रेषित किया।   

मंगलवार को स्पेन के बारसेलोना से जर्मनी के डुसेलडोर्फ की ओर यात्रा करता जर्मनविंग्स  का विमान ए320 फ्रांस के आल्प्स दी हॉट प्रोविंस के करीब एक दुर्गम स्थल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में सवार 144 यात्रियों, दो विमान चालकों एवं चार विमान कर्मचारियों की इस दुर्घटना में मौत हो गई है। जर्मनविंग्स, जर्मनी की हवाई कम्पनी लुफ्तहान्सा की लोकॉस्ट हवाई कम्पनी है।

सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने एक तार में कहा, "सन्त पापा फ्राँसिस विमान में मारे गये लोगों के परिवारों के शोक में उनके साथ हैं जिनमें कई बच्चे भी शामिल थे। मृतकों की शान्ति हेतु वे प्रार्थना करते तथा उन्हें ईश्वर की करुणा के सिपुर्द करते हैं। इस विमान हादसे से प्रभावित सभी लोगों तथा दुर्गम दुर्घटनास्थल पर कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे राहत कर्मियों के प्रति वे पूर्ण सहानुभूति व्यक्त करते हैं। उनकी प्रार्थना है कि ईश्वर सभी को सान्तवना एवं सम्बल प्रदान करें।"  

स्थानीय समय के मुताबिक, सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर विमान ऐल्पस डी हॉट प्रोविंस के पास अचानक रडार से गायब हो गया था। फ्रांस की बर्फीली पर्वतमाला पर पिछले चार दशकों में हुआ यह सबसे भीषण हादसा बताया जा रहा है। जर्मनविंग्स ने कहा कि एयरबस ए320 दक्षिणपूर्वी फ्रांस के बर्फ से ढके पर्वतीय क्षेत्र में जा गिरा। फ्रांस के अधिकारियों के मुताबिक संकट होने का कोई सिग्नल जारी नहीं किया गया था।

दुर्घटनाग्रस्त विमान में दो नवजात शिशु, 16 स्कूली बच्चे तथा उनके अध्यापक भी शामिल थे। जर्मनी की चांसलर एंगेला मेर्कल सहित फ्राँस एवं स्पेन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को घटनास्थल का दौरा करने का ऐलान किया है। विमान में मारे गये यात्रियों में 67 जर्मनी के नागरिक थे।   








All the contents on this site are copyrighted ©.