2015-03-24 12:08:00

ख्रीस्तीय विरोधी हिंसा के विरुद्ध ख्रीस्तीय संगठनों ने लिया बन्द का निर्णय


मुम्बई, मंगलवार, 24 मार्च 2015 (ऊका समाचार): महाराष्ट्र राज्य के समस्त ख्रीस्तीय संगठनों ने भारत में ख्रीस्तीयों के विरुद्ध अनवरत जारी हमलों पर विरोध प्रकट करने के लिये ख्रीस्तीयों द्वारा संचालित राज्य के सभी स्कूलों एवं शिक्षण संस्थानों को बुधवार, 25 मार्च को बन्द रखने का निर्णय लिया है। 

शनिवार रात्रि पनवेल के एक काथलिक गिरजाघर पर हमले के बाद रविवार को ख्रीस्तीय संगठनों की एक बैठक में यह निर्णय लिया।

हालांकि मुम्बई महाधर्मप्रान्त ने इस सिलसिले में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है।

महाधर्मप्रान्त के प्रवक्ता ने ऊका समाचार से कहा, "बन्द की अब तक कोई योजना नहीं है। हम तत्काल प्रतिक्रिया नहीं करना चाहते और पुलिस को अपना काम करने देने तक रुकना चाहते हैं।"

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि यह परीक्षाओं का समय है और बन्द से छात्रों को असुविधा हो सकती है।   








All the contents on this site are copyrighted ©.