2015-03-23 14:29:00

ली कुआन यू का निधन


सिंगापुर, सोमवार 23 मार्च, 2015 (बीबीसी) सिंगापुर को छोटे बंदरगाह से क़ारोबार का वैश्विक केंद्र बनाने वाले ली कुआन यू का निधन हो गया है. वे 91 वर्ष के थे।

ली कुआन यू 31 वर्ष तक सिंगापुर के प्रधानमंत्री रहे और वर्ष 2011 तक सरकार में सक्रिय रहे।

सिंगापुर की समृद्धि का सारा श्रेय ली कुआन यू को दिया जाता है. हालांकि सत्ता पर लगातार क़ाबिज़ रहने के लिए उनकी आलोचना भी की जाती है।

उनके शासन के दौरान अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कठोरता के साथ प्रतिबंध लगाया गया और अदालतों ने उनके राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाया।

ली कुआन यू के बेटे ली सिएन लूंग सिंगापुर के मौजूदा प्रधानमंत्री हैं। प्रधानमंत्री के प्रेस सचिव ने उनके निधन की घोषणा की

उनके कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल में सोमवार स्थानीय समयानुसार तड़के 3.18 बजे ली कुआन ने अंतिम सांस ली।

 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.