2015-03-23 14:57:00

जातीय भेदभाव के खिलाफ़ आवाज़ तेज करने का आह्वान


न्ययॉर्क, 23 मार्च, 2015 (यूए समाचार) संयुक्र राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून ने कहा है कि विश्व के सब राष्ट्रों को चाहिये कि वे विभिन्न प्रकार की जातिगत भेदभाव के विरोध में होने वाले अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन को स्वीकृति दें।

बान की मून ने 21 मार्च शनिवार को जातीय भेदभाव के उन्मुलन के लिये आयोजित  अन्तरराष्ट्रीय दिवस पर दिये गये संबोधन में उन्होंने कहा कि रंग, जन्म, राष्ट्र और जातीय उत्पति के आधार या अन्य तरह के कारण जैसे, गरीबी, दासता, युद्य या सामुहिक हिंसा के कारण होनेवाले अन्याय और तिरस्कार का विरोध किया जाना चाहिये।

संयुक्त राष्ट्र संघ महासचिव ने कहा कि जातीय विभेद मिटाने के लिये मनाया जाने वाला दिवस हमें एक ऐसा अवसर प्रदान करता है जब हम अपने आप को इस बात के लिये समर्पित करें कि ताकि न्याय और समानतापूर्व  विश्व की स्थापना हो और जहाँ से जातीय आधार पर हिंसा बंद हो समाज से विद्वेष और कट्टरता समाप्त हो।

बान की मून ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय जातीय भेद के विरोध दिवस की विषयवस्तु है " जातीय विभेद को समाप्त करना पिछली घटनाओं से सीखना । "

उन्होंने कहा कि हमें पिछली घटनाओं और इतिहास हमें कई बातों को सिखलाती है। आज ज़रूरत है पूर्व धारणाओं से मुक्त होने और विभिन्नता का सम्मान करने की।  

विदित हो कि वर्ष 2015 जातीय भेद के उन्मुलन के लिये चलाये जा रहे आन्दोलन की पचासवी वर्षगाँठ है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.