2015-03-20 17:47:00

संत पापा ने ट्यूनिशिया के आतंकवादी हमले की निन्दा की


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 20 मार्च, 2015 (सीएनए) संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट के कार्यलय से एक पत्र भेज कर ट्यूनिया के महाधर्माध्यक्ष को अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया और कहा कि वे उन लोगों के प्रति हार्दिक सहानुभूति प्रकट करते हैं जिनके परिवार के सदस्यों ने आतंकवादी हमले जानें गँवायीं।

19 मार्च को भेजे टेलेग्राम संदेश में संत पापा ने कहा आतंकवादी हमला, शांति और जीवन की पवित्रता के खिलाफ़ हमला है। ऐसे समय में हमले के शिकार लोगों तथा ट्यूनिशिया के प्रत्येक जन के प्रति वे अपनी आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट करते हैँ ।

संत पापा के संदेश को सेक्रटरी ऑफ़ स्टेट कार्डिन पियेतरो पारोलिन ने ट्यूनिशिया के महाधर्माध्यक्ष इलारियो अन्तोनियात्सी के नाम भेजा।

विदित हो कि ट्यूनिशिया के नैशनल बारदो म्यूजियम में हुए आतंकवादी हमले में 23 लोगों की मृत्यु हो गयी थी और 40 घायल हुए थे।

बताया जाता है कि  जब आतंकवदियों ने अज्ञात बंदुकधारियों ने लोगों पर अंधाधुँध गोलियाँ चलायी उस समय नैशनल म्यूजियम में करीब 200 सैलानी थे।

मरनेवालों में जापान, इटली, कोलोम्बिया, स्पेन, इंगलैंड, ऑस्ट्रेलिया, फ्राँस और पोलैंड के नागरिक शामिल थे।

घटना की ज़िम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने लेते हुए कहा कि " दो नाइट्स ऑफ़ कालिफात "  के सदस्यों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

 



 








All the contents on this site are copyrighted ©.