2015-03-19 15:16:00

संयुक्त राष्ट्र महासचिव द्वारा संत पापा की संयुक्त राष्ट्र की यात्रा का स्वागत


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 19 मार्च 2015 (वीआर अंग्रेजी)꞉ संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव बान की मून ने 25 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय का दौरा करने हेतु संत पापा का स्वागत किया है।

बुधवार 18 मार्च को दिये अपने एक वक्तव्य में उन्होंने कहा, ″संत पापा फ्राँसिस 25 सितम्बर 2015 को संयुक्त राष्ट्रसंघ के मुख्यालय का दौरा करेंगे।″

उन्होंने कहा, ″महासचिव संयुक्त राष्ट्रसंघ की 70 वीं वर्षगाँठ के ऐतिहिक वर्ष में संत पापा फ्राँसिस की यात्रा को एक महत्वपूर्ण घटना मानते हैं जिसमें सदस्य राष्ट्र धारणीय विकास, जलवायु परिवर्तन तथा मानव जाति की भावी शांति एवं कल्याण पर महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे।″  

वाटिकन सूत्रों के अनुसार यात्रा के दौरान संत पापा फ्राँसिस संयुक्त राष्ट्र महासभा को सम्बोधित करेंगे, वे महासभा के अध्यक्ष, महासचिव तथा संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों के साथ एक नगरभवन में आयोजित सभा का संचालन करेंगे।

महासचिव बान की मून की आशा है कि संत पापा फ्राँसिस की यात्रा सामाजिक न्याय, सहिष्णुता और आपसी समझदारी सुनिश्चित करते हुए मानव प्रतिष्ठा को दोगुणा करने के प्रयास में राष्ट्रीय समुदाय को प्रोत्साहन प्रदान करेगी।

 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.