2015-03-16 15:23:00

हर प्रेरितिक कार्य और ईश्वर प्रदत्त गुण ईश महिमा के लिये


वाटिकन सिटी, सोमवार 16 मार्च, 2015 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन सिटी में सोमवार 16 मार्च को बोसनिया और हेरजेगोविना के धर्माध्यक्षों के साथ परंपरागगत पँचवर्षीय मुलाक़ात ‘अदलिमिना विजिट’ के तहत् भेंट की।

बोसनिया और हेरजेगोविना के धर्माध्यक्षों को संबोधित करते हुए संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि प्रवासी बनना (देश त्यागना)  आज सामाजिक तथ्य है। इसके कारण नागरिकों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिनमें बेरोज़गारी. पारिवारिक अस्थायित्व, आपसी टकराव की स्थिति प्रमुख हैं। ऐसी परिस्थितियाँ समुदाय के सामाजिक और भावनात्मक विकास को पंगु बना देती है। ऐसी परिस्थितियों में पल्लियों का चलाना अत्यंत कठिन है।  मैं आप लोगों को इस बात के प्रोत्साहन देता हूँ कि अपनी शक्ति बचाये रखें और कमजोरों की मदद करें।

आप ऐसे लोगों की सहायता करें जो ईमानदारी से इस बात की इच्छा रखते हैं कि वे अपने देश में रहें, जो चाहते हैं कि सुसमाचार से प्राप्त मूल्यों के अनुसार जीवन जीयें। विश्वास से शक्ति प्राप्त कर तथा आपके उदाहरणों तथा प्रवचनों से प्रेरित होकर उनकी इच्छा शक्ति मजूबत होगी और अच्छे कार्यों को कर पायेंगे।

संत पापा ने कहा कि इस नेक कार्य को पूरा करने के लिये आपके पास उदार और कठिन परिश्रम करनेवाले पुरोहितगण हैं जिनका स्थान और कोई दूसरा नहीं ले सकते हैं। 

संत पापा ने कहा कि  आप जिस परिवेश में रहते हैं वहाँ की जनता  बहुसांस्कृतिक तथा बहुजातीय है। विभिन्न प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद आप उन सबों की देखरेख करें।

आपका ह्रदय ख्रीस्त के ह्रदय के समान दिव्य प्रेम से परिपूर्ण हो जो प्रत्येक मानव को गले लगाता है। 

उन्होंने कहा कि आप इस बात पर बल दें कि लोग अपनी धरती पर बने रहें और इसकी सुरक्षा और विकास के कार्य करते रहें। इस कार्य में काथलिक कलीसिया की सामाजिक शिक्षा आपका मार्गदर्शन करेगी।

 

संत पापा ने कहा कि बोसनिया तथा हेरजेगोविना के धर्माध्यक्षों के कार्यों से वे प्रसन्न हैं क्योंकि वे विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे है विशेष करके प्रेरिताई, अन्तरधार्मिक वार्ता और अन्तरकलीसियाई वार्ता के क्षेत्र में।

संत पापा ने कहा कि समर्पित जीवन को समर्पित यह वर्ष हमें इस बात के लिये आमंत्रित करता है कि हमारा हर प्रेरितिक कार्य और ईश्वर प्रदत्त गुण ईश्वर की महत्तर महिमा और दुनिया के लोगों को बचाने के लिये हो।

संत पापा ने कहा कि उन्हें बोसनिया और हेरजेगोविना के इतिहास की जानकारी है। वे उन्हें बतलाना चाहते हैं वे संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी के साथ एक बने रहें।
 


 








All the contents on this site are copyrighted ©.