2015-03-12 16:43:00

शहीद महाधर्माध्यक्ष रोमेरो की धन्य घोषणा 23 मई को


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 12 मार्च 2015 (वीआर सेदोक)꞉ विश्वास पर घृणा के कारण शहीद महाधर्माध्यक्ष ऑस्कार रोमेरो की धन्य घोषणा 23 मई को सन सल्वाडोर में सम्पन्न की जायेगी।

24 मार्च 1980 में शहीद महाधर्माध्यक्ष ऑस्कर रोमेरो की धन्य घोषणा प्रकरण के पोस्टुलेटर मोन्सिन्योर विनचेंसो पालिया ने वाटिकन रेडियो को फोन पर जानकारी दी कि शहीद महाधर्माध्यक्ष की धन्य घोषणा समारोह 23 मई को सन सल्वाडोर में सम्पन्न होगी जिसका अनुष्ठान कार्डिनल अमातो करेंगे।

उन्होंने बतलाया कि इस प्रकरण पर संत पापा फ्राँसिस ने 3 फरवरी को ही अनुमोदन दे दिया है।

उन्होंने बतलाया कि धन्य घोषणा की इस तिथि को प्रेस कॉन्प्रेंस में बड़ी खुशी से स्वीकार किया गया जो दर्शाता है कि शहीद ऑस्कार रोमेरो की धन्य घोषणा समारोह को मनाने के लिए लोग कितने उत्सुक हैं।

पोस्टुलेटर मोन्सिन्योर विनचेंसो पालिया ने कहा कि रोमेरो का धन्य घोषित किया जाना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके द्वारा उनका साक्ष्य साल्वडोर के विश्वासियों के जीवन में आशा उत्पन्न करना जारी रखेगा, विशेषकर, उन क्षेत्रों में जहाँ बहुत अधिक ग़रीबी है और जिन्होंने महा धर्माध्यक्ष रोमेरो से सहानुभूति प्राप्त की थी।

ज्ञात हो कि अल साल्वाडोर के महाधर्माध्यक्ष ऑस्कार रोमेरो को सन् 1980 ई. में ग़रीबों के शोषण के विरूद्ध आवाज उठाने के कारण शहीद होना पड़ा था जहाँ आज भी नशीले पदार्थों की तस्करी की समस्या है।

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.