2015-03-10 08:31:00

बैल्जियम के शाही परिवार ने की सन्त पापा से मुलाकात


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 10 मार्च 2015 (सेदोक): बैल्जियम के सम्राट तत्रमहान् फिलिप तथा रानी साहिबा माथिलदे ने सोमवार को वाटिकन में सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार किया।

सन्त पापा से मुलाकात के उपरान्त शाही परिवार ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन तथा वाटिकन के विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल रिचर्ड गालागार से भी मुलाकात कर वार्ताएं की।

परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि बातचीत "सौहार्द्रपूर्ण" रही तथा बैल्जियम एवं परमधर्मपीठ के बीच विद्यमान मधुर सम्बन्धों की पुष्टि की गई।

विज्ञप्ति में कहा गया कि दोनों पक्षों ने आपसी रुचि के विषयों पर चर्चा की जिनमें सामाजिक सम्बद्धता, युवाओं की शिक्षा, आप्रवास की वास्तविकता तथा अन्तरसांस्कृतिक एवं अन्तरधार्मिक वार्ताओं के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

इनके अतिरिक्त, विश्व पटल पर व्याप्त समस्याओं पर भी दृष्टि डाली गई जिनमें यूरोपीय महाद्वीप के भविष्य पर विशेष बातचीत की गई।  

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.