2015-03-10 12:00:00

पुण्य शुक्रवार का चंदा पवित्र भूमि के लिये एकत्र करने का आग्रह


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 10 मार्च सन् 2015 (सेदोक): वाटिकन ने विश्व के काथलिक धर्मानुयायियों से आग्रह किया है कि वे पुण्य शुक्रवार के दिन का चंदा पवित्र भूमि के ख्रीस्तीयों के लिये अर्पित करें।

वाटिकन स्थित पूर्वी रीति की कलीसियाओं की प्रेरिताई हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल लेओनार्दो सान्द्री ने विश्व के धर्माध्यक्षों एवं पल्ली पुरोहितों के नाम एक परिपत्र प्रकाशित कर यह आग्रह किया है। परिपत्र 18 फरवरी को राख बुधवार के दिन लिखा गया था जिसकी प्रकाशना वाटिकन ने मंगलवार, 10 मार्च को की।  

परिपत्र में कार्डिनल सान्द्री ने लिखा है, "सन्त पापा का अनुरोध है कि जब विश्व के काथलिक धर्मानुयायी पुण्य शुक्रवार के दिन प्रभु येसु मसीह के दुखभोग का समारोह मनाने के लिये एकत्र हों तब वे उनकी पवित्र भूमि, वहाँ के पुण्य स्थल एवं वहाँ के ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों की विशेष याद करें।"  

उन्होंने लिखाः "चालीसा काल उन पुण्य स्थलों पर चिन्तन का अवसर है जो हमारे विश्वास के उदगम क्षण से अस्तित्व में हैं और जिनमें मुक्तिदाता येसु ख्रीस्त का अनुसरण करते हुए प्रथम ख्रीस्तीय समुदाय एकत्र हुआ करते थे। सन्त पौल भी अपने श्रोताओं से इनकी सहायता का आग्रह करते हैँ... "  (दे.रोमी 15:25-26; गला.2:10; 1 कुरिन्थ.16; 2 कुरिन्थ. 8-9)।    

कार्डिनल महोदय ने लिखा, "सन्त पौल के सदृश ही सन्त पापा फ्राँसिस भी, मेमने के पवित्र रक्त से रंजित विश्व के उस छोर में निवास करने वाले हमारे असंख्य भाई बहनों के लिये उत्कंठित हैं। उस क्षेत्र में विगत कुछेक माहों से अनवरत जारी झगड़ों के कारण नित्य सघन होती उनकी पीड़ा ईश्वर को पुकार रही है तथा हमसे मांग कर रही है कि हम अपनी प्रार्थनाओं द्वारा एवं हर सम्भव समर्थन द्वारा उनकी सहायता को आगे आयें।"    

उन्होंने स्मरण दिलाया कि इस समय लाखों शरणार्थी सिरिया और ईराक से पलायन कर रहे हैं जहाँ शस्त्रों का दहाड़ना बन्द नहीं हो रहा है तथा वार्ता एवं समझौतों की बात लुप्त सी हो गई है।  

 








All the contents on this site are copyrighted ©.