2015-03-10 07:52:00

कार्डिनल तौराँ ने प्रबन्धक रूप में ग्रहण की शपथ


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 10 मार्च 2015 (सेदोक): वाटिकन स्थित अरबन आठवें प्रार्थनालय में परमधर्मपीठीय अन्तरधर्म सम्वाद परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल जाँ लूई तौराँ ने सोमवार को "कामेरलेंगो" अर्थात् पवित्र रोमी काथलिक कलीसिया के प्रबन्धक की शपथ ली।  

सन्त पापा फ्राँसिस ने कार्डिनल तौराँ को सार्वभौमिक कलीसिया के प्रबन्धक पद पर 20 दिसम्बर सन् 2014 को नियुक्त किया था।

वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने बताया कि स्वयं सन्त पापा फ्राँसिस ने शपथ ग्रहण की धर्मविधि की अध्यक्षता की।

शपथ का पाठ कर लेने के उपरान्त कार्डिनल तौराँ ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, "हम अपने उन दायित्वों के प्रति सचेत हैं जिनका सम्पादन हमें आज और कल करना है। हम प्रार्थना करें ताकि हमारी लापरवाहियाँ, उदारता से निर्मित, इस रोमी कलीसिया की प्रेरितिक पीठ की छवि एवं उसके साक्ष्य को कभी भी विरुपित न करे।"       

ग़ौरतलब है कि "सेदे वाकान्ते" यानि कलीसिया के परमाध्यक्ष के निधन की अवस्था में "कामेरलेंगो" पवित्र रोमी काथलिक कलीसिया के प्रबन्धक एकमात्र परमधर्मपीठीय धर्माधिकारी होते हैं जो सन्त पापा की अनुपस्थिति में तथा नये सन्त पापा की नियुक्ति तक पवित्र रोमी कलीसिया के प्रशासक एवं प्रबन्धक होते हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.