2015-03-09 14:10:00

सिडनी में भारतीय महिला की हत्या की निन्दा


सिडनी, सोमवार 9 मार्च, 2015 (बीबीसी) सिडनी पार्क में आईटी विशेषज्ञ भारतीय महिला प्रभा अरुण कुमार की चाकू घोंपकर हत्या की भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने निंदा की है।

भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि उन्हें घटना के बारे में सुनकर दुख हुआ और उन्होंने इस मामले को न्यू साउथ वेल्स के प्रमुख अधिकारी के समक्ष रखा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि भारत के काउंसिल जनरल ने प्रभा अरुण कुमार के मामले को न्यू साउथ वेल्स के मुख्य अधिकारी के सामने रखा।

न्यू साउथ वेल्स के मुख्य अधिकारी माइक बेयर्ड ने हत्या को कायराना और क्रूर हरकत करार देते हुए कहा है कि अपराधियों को सजा दिलाने के लिए वे हर प्रयास करेंगे।

41 वर्षीय प्रभा को शनिवार शाम को कुछ अज्ञात लोगों ने उस समय चाकू मार दिया था जब वह अपने पति से फ़ोन पर बात करते हुए पैदल घर जा रहीं थीं।

प्रभा ने फोन पर ही पति को बता दिया था कि उन्हें चाकू मार दिया गया है. जिसके बाद उनका फोन कट गया।

रविवार को ही प्रभा के पति भारत से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए थे। वे अपनी नौ साल की बच्ची के साथ बैंगलुरु में रहते हैं. मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

साल 2010 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में कई भारतीय छात्रों पर हमले हुए हैं, जिसको लेकर कई बार भारत ने नाराजगी जताई है.

हालांकि ऑस्ट्रेलियाई पुलिस इसे नस्लवादी हमला नहीं मान रही है, लेकिन कुछ भारतीय छात्र इसे नस्लीय हमले के तौर पर भी देखते हैं.








All the contents on this site are copyrighted ©.