2015-03-05 15:55:00

मदर तेरेसा पर धर्मान्तरण का आरोप अन्यायपूर्ण


विजयवाड़ा, बृहस्पतिवार, 5 मार्च 2015 (ऊकान)꞉ आंध्रप्रदेश के ‘फेडेरेशन ऑफ चर्चेस’ ने मदर तेरेसा पर की गयी टिप्पणी के लिए आर.एस.एस. प्रमुख मोहन भागवत से माफी मांगने की मांग करते हुए मंगलवार को विजयवाड़ा में एक रैली का आयोजन किया।

ख्रीस्तीय विश्वासी, पुरोहित, धर्मसमाजी तथा ख्रीस्तीय संस्थाओं के हज़ारों सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन करने के लिए काला बैज पहन कर तथा हाथ में नारे की तख्तियाँ लेकर रैली में भाग लिया।

 जूलुस निर्मला हाई स्कूल से निकल कर पिन्नामानेनी पोलिक्लीनिक रोड स्थित मदर तेरेसा की प्रतिमा तक चला जहाँ धन्य मदर तेरेसा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि किया गया।

फादर चिनाप्पा ने भीड़ को सम्बोधित कर कहा कि भागवत ने जानबूझकर मदर तेरेसा पर ये विवादास्पद टिप्पणी की है कि ग़रीबों के प्रति उनकी सेवा का उद्देश्य धर्मांतरण था जो कि सरासर ग़लत है।

एस.एस.सी के निर्देशक फादर एम. प्रसाद ने कहा कि मदर तेरेसा हमेशा ग़रीबों की सेवा करना चाहतीं थीं किन्तु वे कभी धर्मांतरण में शामिल नहीं हुईं इसलिए उनपर आरोप लगाना अन्यायपूर्ण एवं अपमानजनक है।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.