2015-03-04 12:01:00

श्रोताओं के पत्र


श्रोताओं के पत्र

पत्र -9.1.15

महाशय, जय मसीह की! परम सम्मान के साथ सहर्ष सूचित करना है कि मैँ 'वाटिकन रेडियो' का नियमित तथा पुराना श्रोता हूँ। आपके द्वारा प्रसारित सभी कार्यक्रम तथा प्रसारण गुणवत्ता उच्च स्तर के हैँ। कार्यक्रम सुनकर नियमित समीक्षात्मक पत्र लिखने का प्रयास करता हूँ। आपके वेबसाइट एवं फेसबुक पेज भी अच्छे लगते हैँ। 03 जनवरी को सुबह की सभा मेँ प्रसारित भक्ति गीत-सांझ सवेरे दीप जला के तेरे ही द्वार तेरा नाम भंजू... मन का उजाला और बढ़े... धूप मेँ तन पर छांव पड़े... तेरे दया के भीख मिले... और किसी से दान ना लूँ... शांतिदायक तथा मनोरंजक लगी। बेहतर प्रस्तुति के लिए वाटिकन रेडियो परिवार को हार्दिक धन्यवाद!

डॉ. हेमन्त कुमार, प्रियदर्शनी रेडियो लिश्नर्स क्लब अध्यक्ष, भागलपुर बिहार।

पत्र- 23.1.15

मैँ 'वाटिकन रेडियो हिंदी सेवा' का नियमित तथा पुराना श्रोता हूं। मगर समय अभाव के कारण नियमित पत्र नहीं लिख पाता हूँ आपके द्वारा प्रसारित सभी कार्यक्रम ज्ञानवर्धक, शिक्षाप्रद, प्रेरणादायक और सारगर्भित होते हैँ। कार्यक्रम प्रस्तुतिकरण शैली तथा प्रसारण गुणवत्ता उच्च स्तर के हैँ। इसलिए कार्यक्रम सुनकर नियमित पत्र लिखने तथा प्रचार-प्रसार करने का प्रयास करता हूं। आपके फेसबुक और वेबसाइट भी बहुत अच्छे लगते है। 02 अक्टूबर को सुबह की सभा मेँ साप्ताहिक कार्यक्रम 'धर्मशिक्षा माला' में पवित्र आत्मा द्वारा दिए गए आध्यात्मिक वरदानों के महत्व पर दी गयी जानकारी रोचक तथा सारगर्भित लगी। एवं प्रसारित भक्ति गीत- आओ आत्मा... हे पवित्र आत्मा... मेरी आत्मा में बस जाओ... शांतिदायक लगी। बेहतर प्रस्तुति के लिए वाटिकन रेडियो हिन्दी परिवार को हार्दिक धन्यवाद!

श्रवन कुमार गंढ़वीर, चौहटन सॉवा, बाड़मेर, राजस्थान।

पत्र- 1.1.15

बिहार के सीता मढ़ी कंजिन्स संस्कृत हाई स्कूल पुप्री से अनामिका रेडियो श्रोता क्लब के अध्यक्ष अभय चन्द्र झा 1 जनवरी के पत्र में लिखते हैं- आप सभी वाटिकन रेडियो हिन्दी सेवा के दोस्तों को मेरा और पूरे क्लब की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएँ। आप सभी दोस्तों से अनुरोध है कि हमारे पते पर वाटिकन रेडियो का कैलेंडर, स्टीकर, वॉल पिन और अन्य सामग्री सिर्फ रर्जिस्टर्ड पोस्ट से भेजने का कष्ट करें।

पत्र- 23.2.15

आदरणीय पिताजी प्रभु येसु के नाम में आप सभी को हार्दिक नमन। चालीसा काल आप सभी के लिए मंगलमय हो प्रभु येसु हम सभी पर खुशियों की बरसात करें यही शुभकामनाएँ हैं। जय येसु, जय वाटिकन रेडियो।

विद्यानन्द रामदयाल, पियर्स मोरिसस।

पत्र-1.3.15

भागलपुर बिहार से प्रियदर्शनी रेडियो लिश्नर्स क्लब के अध्यक्ष डॉ. हेमन्त कुमार 1 मार्च के पत्र में होली त्यौहार की शुभकामनाएँ देते हुए लिखते हैं-

जरा सा मुस्कुरा देना होली मनाने से पहले,

हर गम को जला देना होली जलाने से पहले,

मत सोचना की किस किस ने दिल  दुखाया है अब तक

सबको माफ़ कर देना रंग लगाने से पहले

क्या पता फिर ये मौका मिले न मिले

इसलिए दिल को साफ़ कर लेना होली से पहले

कहीं यह सन्देश हम से पहले कोई आप को न भेज दे

इसलिए होली की शुभकामना ले लीजिये हम से पहले।

पत्र- आदरणीय फादर! जय येसु की। वाटिकन रेडियो द्वारा प्रसारित प्रत्येक साप्ताहिक कार्यक्रम सुन कर ज्ञान में वृद्धि होती है। मैं और मेरे कल्ब के श्रोता इसे नियमित सुनते है। आज बिहार राज्य में वाटिकन रेडियो के अनेक श्रोता है परन्तु कछ ही आप को पत्र प्रेषित करते है। मैं वाटिकन रेडियो का प्रचार व प्रसार में काफी सक्रिय हूँ। हमारा लक्ष्य है कि अधिक से अधिक श्रोता वाटिकन रेडियो सुने।

दीपक कुमार दास, अपोलो रेडियो लि॰ कल्ब अध्यक्ष, ढोली सकरा, मुजफ्फरपुरद्ध बिहार।

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.