2015-02-28 17:02:00

लएस्प्रेसो लेख पर फादर लोम्बार्दी के वक्तव्य


वाटिकन सिटी, शनिवार, 28 फरवरी 2015 (वीआर अंग्रेजी)꞉ वाटिकन प्रेस कार्यालय के महानिर्देशक जेस्विट फादर फेदरिको लोम्बारदी ने इटीलियन वीकली लेस्प्रेसो नामक लेख संग्रह के प्रकाशन पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। लेखों में वाटिकन में आर्थिक सुधार पर संघर्ष को दर्शाने का प्रयास किया गया है।

उन्होंने शुक्रवार 27 फरवरी को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, ″विवाद के उद्देश्य से गोपनीय दस्तावेजों को प्रेस भेजना अथवा संघर्ष को बढ़ावा देना, नई बात नहीं है किन्तु इस प्रकार के कार्यों की कड़ी निंदा की जानी चाहिए क्योंकि यह ग़ैरकानूनी है।″

उन्होंने कहा, ″वास्तव में, जटिल आर्थिक एवं कानूनी मुद्दे विवाद के विषय हैं तथा इसे देखने के अलग अलग तरीक़ों हैं जिन्हें सामान्य रूप में देखा जाना चाहिए और अभिव्यक्त विचार के आलोक में ही संत पापा ने दिशा-निर्देश प्रस्तुत किया है जिसका सभी पालन करते हैं।″

वाटिकन प्रवक्ता फा. लोम्बार्दी ने कहा कि लेख में सीधे तौर पर व्यक्तिगत आक्रमण किया गया है जिसे अशोभनीय और क्षुद्र समझा जाना चाहिए। यह कहना उचित नहीं है कि आर्थिक मामले में सचिवालय लगातार एवं प्रभावी ढंग से कार्य नहीं कर रहा है जिसके पुष्टीकरण में सचिवालय से आशा की जा रही है कि वह अगले माह 2014 के लिए वित्तीय स्टेटमेंट तथा परमधर्मपीठ के सभी विभागों का वर्ष 2015 के लिए अनुमानित बजट पेश करे।








All the contents on this site are copyrighted ©.