2015-02-28 17:06:00

गर्भपात को रोकने हेतु महिलाओं एवं परिवारों की मदद


फिलीपींस, शनिवार, 28 फरवरी 2015 (एशियान्यूज़)꞉ एशिया के गर्भावस्था समर्थन सेवा तथा जीवन पुष्टि संगठन, मनीला के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल लुईस अंतोनियो ताग्ले के साथ परिवार, जीवन एवं ख्रीस्त के लिए दम्पति विषय पर आधारित आगामी 6 से 8 मार्च को, अंतिपोलो शहर में संत माईकेल आध्यात्मिक साधना केंद्र में एक सम्मेलन कर आयोजन करेगा जिसकी विषयवस्तु है, ″आज आपका दिल″। 

सम्मेलन का उद्देश्य है महिलों की गर्भावस्था के समय होने वाली कठिनाईयों में उन्हें मदद करना जिससे कि वे गर्भपात की ओर कदम न बढ़ायें तथा बच्चों की सुरक्षा निश्चित हो एवं एक सुदृढ़ परिवार का निर्माण हो सके।

सम्मेलन में मुख्य रूप से आधुनिक समाज में जीवन तथा परिवार के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा जिसका लक्ष्य है गर्भावस्था में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को प्रोत्साहन देना तथा पारिवारिक संबंधों की मजबूती को समर्थन देना।

पी.एस.एस.ए का आम लक्ष्य है गर्भपात कम करना तथा समस्त एशियाई देशों के परिवारों में माताओं को मदद पहुँचाना।

ग़ैर लाभकारी संगठन पी.एस.एस.ए हार्टबीट इंटरनेशनल संस्था से जुड़ा है जिसमें गर्भावस्था के 1,800 केंद्र हैं। इन केंद्रों में महिलाओं को सलाह एवं मदद पहुँचायी जाती हैं ताकि उन्हें गर्भपात करने से बचाया जा सके।

 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.