2015-02-27 13:58:00

संत पापा का सीरिया के पीड़ितों के साथ आध्यात्मिक सामीप्य


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 27 फरवरी, 2015 (अनसा) दमस्कुस के लिये वाटिकन सिटी के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष मरियो जेनरी ने कहा है कि संत पापा अपनी आध्यात्मिक साधना के दौरान लगातार सीरिया के ईसाइयों के लिये प्रार्थना कर रहे हैं और पीड़ितों के प्रति आध्यात्मिक सामीप्य बनाये हुए हैं।

उन्होंने सीरिया के ईसाइयों की वेदना के बारे में जानकारी देते हुए बतलाया कि पिछले दिनों 21 ईसाइयों का कत्ल कर देने के बाद इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने 220 अन्य ख्रीस्तीयों का अपहरण कर लिया है जो उत्तर-पूर्वी अस्सिरियन गाँव के निवासी हैं।

महाधर्माध्यक्ष ने बतलाया कि पूरे क्षेत्र में दहशत का वातावरण है और ख्रीस्तीय सहित अन्य भी सीरिया से पलायन कर रहे हैं।

उन्होंने बतलाया कि लोगों की पीड़ा इस लिये भी गंभीर है क्योंकि उन्हें महसूस हो रहा है कि अन्तरराष्ट्रीय समुदाय ने ने भी उनका साथ छोड़ दिया है और दुःख-पीड़ा और भय की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। 

महाधर्माध्यक्ष जेनरी का मानना है कि इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों के बैंकों को फ्रीज़ करने, गैस तथा रसद की सप्लाई बन्द कर देने जैसे उपायों को जारी रखे जाने की ज़रूरत है। उनकी आशा है कि यूरोप की ऐसी कारवाई से इसिस कमजोर होगा।

वाटिकन राजूदत ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह सबसे गंभीर मानवीय तबाही है। उन्होंने कहा कि गृह युद्ध के विराम के साथ राष्ट्र को ‘कालिफात’ की ओर बढ़ने से भी रोका जाना चाहिये।

विदित हो कि पाँच वर्षों से चली आ रही गृह युद्ध में करीब 2 लाख लोगों की मृत्यु हो गयी है 10 लाख लोग घायल हुए हैं तो करीब 1 करोड़ से अधिक लोग अपने घरों से पलायन कर चुके हैं।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.