2015-02-24 12:01:00

अपहृत पुरोहित की रिहाई में मदद के लिये धर्माध्यक्षों ने मोदी को दिया धन्यवाद


नई दिल्ली, मंगलवार, 24 फरवरी सन् 2015 (ऊका समाचार): भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने काथलिक पुरोहित और येसु धर्मसमाजी फादर आलेक्सिस प्रेम कुमार की रिहाई में मदद हेतु प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया है।

अफ़गानिस्तान के हेरात में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने विगत जून माह में मदुरई प्रान्त के येसु धर्मसमाजी पुरोहित फादर प्रेम कुमार का अपहरण कर लिया था। रविवार, 22 फरवरी को फादर प्रेमकुमार रिहा कर दिये गये थे।

भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीबीसीआई) के कार्यालय से सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन, "फादर आलेक्सिस प्रेम की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने हेतु, व्यक्तिगत रूप से, प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भारतीय सरकार की विभिन्न एजेन्सियों द्वारा किये गये प्रयासों के लिए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता है।"  

विज्ञप्ति में बताया गया कि  भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीबीसीआई) के अध्यक्ष कार्डिनल बासीलियोस क्लेमिस ने फादर आलेक्सिस प्रेम कुमार की सुरक्षित रिहाई हेतु प्रधान मंत्री मोदी से हस्तक्षेप की अपील की थी।  

भारत के काथलिक धर्माध्यक्षों ने उन सब लोगों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है जो संकट के इस काल में काथलिक कलीसिया के साथ रहे थे। 








All the contents on this site are copyrighted ©.