2015-02-23 13:58:00

बांग्लादेश: नाव डूबी, 40 मरे, कई लापता


बांग्ला देश समवार 23 फरवरी, 2015 (बीबीसी) बांग्लादेश की पद्मा नदी में नाव उलटने से 40 लोगों की मौत हो गई. तक़रीबन चालीस लोगों को राहतकर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि कई लोग अभी भी लापता है।

हादसा के वक़्त नाव में सौ से ज़्यादा मुसाफ़िर सवार थे।

पुलिस ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि राजधानी ढाका से लगभग 70 किलोमीटर दूर उत्तर में नाव डूबी है।

राहतकर्मियों ने एक बच्चे का शव भी नदी से निकाला. राहत और बचावकार्य जारी है.

क्षेत्रीय पुलिस अफ़सर बिधान त्रिपुरा ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि एक मालवाही जहाज से टकराने की वजह से नाव डूब गई. पुलिस ने जहाज को क़ब्ज़े में ले लिया है और इसके चालक दल के दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है।

बांग्लादेश अंतरदेशीय जल परिवहन प्राधिकार, आग बुझाने वालों और पुलिसकर्मयों का एक दल डूबी हुई नाव को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है।

नाव राजबाड़ी ज़िले में दौलतदिया से पतुरिया जा रही थी. यह पद्मा नदी में ढाका के दूसरे तरफ़ 136 किलोमीटर दूर स्थित है।

इसी तरह की एक और दुर्घटना 13 फ़रवरी को दक्षिणी बांग्लादेश में हुई थी, जिसमें सात लोग मारे गए थे।

बांग्लादेश में जल परिवहन काफी ख़तरनाक है और इस तरह का हादसा पहले भी कई बार हो चुका है।








All the contents on this site are copyrighted ©.