2015-02-23 12:53:00

कोलोम्बोः कच्छातीवू में सन्त अन्तोनी के त्यौहार के लिये 5000 श्रद्धालु होंगे एकत्र


कच्छातीवू स्थित सन्त अन्तोनी को समर्पित गिरजाघर के त्यौहार के लिये भारत एवं श्री लंका से पाँच हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं के एकत्र होने की उम्मीद की जा रही है..  

कोलोम्बो, सोमवार, 23 फरवरी सन् 2015 (ऊका समाचार): श्री लंका के कच्छातीवू स्थित सन्त अन्तोनी को समर्पित गिरजाघर के त्यौहार के लिये भारत एवं श्री लंका से पाँच हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं के एकत्र होने की उम्मीद की जा रही है। 

 श्रीलंकाई नौसेना तीर्थयात्रियों को सभी सुविधाएँ और सुरक्षा प्रदान करेगी।

"सन्डे लीडर" समाचार पत्र से बातचीत में नौसेना के प्रवक्ता कमांडर इंडिका सिल्वा ने बताया कि नौसेना तीर्थयात्रियों के लिये स्वच्छ पेय जल, चिकित्सा तथा सफाई आदि की सुविधाएँ और सुरक्षा की व्यवस्था करेगी।    

विगत वर्ष भारत से 3000 तीर्थयात्रियों ने पर्व के दौरान तीर्थस्थल का दौरा किया था जबकि 2000 तीर्थयात्री श्री लंका के विभिन्न क्षेत्रों से एकत्र हुए थे। 

कमांडर सिल्वा ने यह भी बताया कि खास मेहमानों, याजकवर्ग एवं वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के लिये नौसेना विशिष्ठ आवासों का भी इन्तजाम कर रही है। इसके अतिरिक्त, कूरीकद्दुआन से कच्छातीवू जाने के लिये नौसेना ने नावों का भी प्रबन्ध किया है।  

 रामेश्वरम के उत्तरपूर्व स्थित कच्छातीवू 285.2 एकड़ जमीन का एक छोटा सा निर्जन टापू है जहाँ पीने के लिये एक बूँद पानी भी नहीं है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.