2015-02-23 14:10:00

अफ़ग़ानिस्तान में अग़वा जेस्विट पुरोहित रिहा


नयी दिल्ली, सोमवार 23 फरवरी, 2014. (बीबीसी) अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान द्वारा अग़वा किए गए भारतीय पादरी एलेक्सिस प्रेम कुमार को रिहा कर दिया गया है. एलेक्सिस पिछले आठ महीने से तालिबान की क़ैद में थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके एलेक्सिस प्रेम कुमार की रिहाई पर प्रसन्नता जताई है।

मोदी ने यह भी लिखा कि उन्होंने फ़ादर प्रेम कुमार से बात की है और उनके परिवार को भी उनकी रिहाई की जानकारी दे दी है।मार पिछले आठ महीने से बंधक थे

एलेक्सिस प्रेम कुमार तमिलनाडु से हैं और पिछले साल जून में अफ़ग़ानिस्तान के हेरात प्रांत के एक गांव से उस समय उनका अपहरण कर लिया गया था जब वह शरणार्थियों के लिए चलाए जा रहे एक स्कूल में गए थे।

फ़ादर एलेक्सिस एक शैक्षिक परोपकार संस्था जेसुइट रिफ़्यूजी सर्विस (जेआरएस) के अफ़ग़ानिस्तान निदेशक के तौर पर काम कर रहे थे और वहां तीन वर्ष से अधिक समय से कार्यरत थे।

अपहरण के चार दिन बाद अफ़ग़ान अधिकारियों ने घोषणा की थी कि इस मामले में तालिबान के तीन सदस्यों को गिरफ़्तार किया गया है.

फादर प्रेम अलेक्सियुस के छोटे भाई जोन जोसेफ ने कहा हमने फादर प्रेम की रिहाई के लिये लगातार प्रार्थना की और ईश्वर ने हमारी प्रार्थना सुन ली। इस खुशी के पल को व्यक्त करने के लिये हमारे पास कोई शब्द नहीं है।

47 वर्षीय जेस्विट पुरोहित अलेक्सिस प्रेम के पिता अन्तोनी सामी और माता मरियाथंगम के अलावा उनके दो भाई और दो बहनें हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.