2015-02-20 15:41:00

बड़े उद्योगपतियों और हिन्दुत्ववादियों को नियंत्रित करने की ज़रूरत


केरल, शुक्रवार 20 फरवरी, 2015 (उकान) सीपीआई एम महासचिव प्रकाश करात ने कहा कि  बड़े उद्यगपतियों और हिन्दुत्ववादियों को नियंत्रित करने की ज़रूरत है।

महासचिव ने उक्त बात उस समय कही जब उन्होंने शुक्रवार 20 फरवरी को  केरल कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया मार्क्सिस्ट के  21वीँ अधिवेशन का उधाटन समारोह में नरेन्द्र मोदी की सरकार और सम्प्रदायवादी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तौर – तरीकों पर आक्रमण किया। यह अधिवेशन चार दिन तक जारी रहेगा।

 करात ने कहा कि मोदी सरकार ने कॉरपोरेट घराने को प्रसन्न करने की नीति अपनायी है और उन्हें लाभ पहुँचाने के लिये नियम कानून बनाये जा रहे हैं जिसमें एफडीआई को बढ़ाया जाना भी शामिल है। कोयला खदानों को निजी सेक्टर के लिये खोलना, भूमि अधिग्रहण नियम 2013 में संशोधन आदि किसानों के लिये अहितकारी होगा और उद्योगपति इसका लाभ उठा पायेंगे।

करात ने कहा कि ऐसी ताकतों पर विजय प्राप्त करने के लिये धर्मनिर्पेक्ष और प्रजातांत्रिक शक्तियों को एक होने की ज़रूरत है।


 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.