2015-02-18 11:33:00

मध्यपूर्व एवं अफ्रीका में सन्त पापा ने की शांति की अपील


वाटिकन सिटी, बुधवार, 18 फरवरी सन् 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने एक बार फिर लिबिया में मारे गये मिस्र के ख्रीस्तीयों को याद किया तथा मध्यपूर्व एवं उत्तरी अफ्रीका में शांति स्थापना हेतु प्रार्थनाओं की अपील की।   

बुधवार, 18 फरवरी को साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के लिये सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में देश-विदेश से एकत्र तीर्थयात्रियों को सम्बोधित करते हुए सन्त पापा ने यह अपील जारी की।

उन्होंने कहाः "एक बार फिर मैं आप सबको आमंत्रित करता हूं कि आप लिबिया में तीन दिन पहले मार डाले गये मिस्र के हमारे भाइयों के लिये प्रार्थना करें। हमारे इन भाइयों को सिर्फ इसलिये मार डाला गया कि वे ख्रीस्तानुयायी थे। प्रभु ईश्वर इन्हें अनन्त धाम में ग्रहण करें तथा इनके परिवारों एवं समुदायों को सान्तवना प्रदान करें। सभी मृतक, घायल एवं शरणार्थियों की याद करते हुए मध्यपूर्व एवं उत्तरी अफ्रीका में भी शांति के लिये हम प्रार्थना करें। मेरी मंगलकामना है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय लीबिया में व्याप्त संकटपूर्ण स्थिति का शांतिपूर्ण समाधान खोजने में सफल हो सकेगा।" 

लिबिया में विगत दिनों इस्लामी स्टेट (आईएसआईएस) के चरमपंथियों द्वारा मिस्र के 21 कॉप्टिक ख्रीस्तीयों के सिर कलम कर हत्या किये जाने का विडियो प्रकाशित किया गया था। इसके बाद, सोमवार को, सन्त पापा फ्राँसिस ने आतंकवादियों द्वारा की गई बर्बर हत्या पर गहन शोक व्यक्त कर कहा था कि उन्हें सिर्फ इसलिये मार डाला गया क्योंकि वे ख्रीस्तानुयायी थे।

  








All the contents on this site are copyrighted ©.