2015-02-17 10:58:00

नई दिल्लीः महिलाओं, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा अनिवार्यः मंत्री राजनाथ


नई दिल्ली, मंगलवार, 17 फरवरी 2015 (ऊका समाचार): भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को महिलाओं, धार्मिक अल्पसंख्यकों और दिल्ली में रहने वाले भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के लोगों को सुरक्षा प्रदान किये जाने की जरूरत को रेखांकित किया।

दिल्ली पुलिस के 68 वें स्थापना दिवस के समारोह में सोमवार को मंत्री राजनाथ सिंह ने यह बात कही।

उन्होंने कहाः "महिलाओं की सुरक्षा एक प्रमुख मुद्दा है," उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक का उपयोग इन ख़तरों को पहचानने एवं उनपर त्वरित प्रतिक्रिया के लिए किया जाना चाहिए।

सभी मोबाइल फोन्स में विशेष बटन होने चाहिये ताकि पुलिस को संन्देश भेजा जा सके तथा मिनटों के भीतर पुलिस घटनास्थल पर पहुँच सके। उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय इसपर काम कर रहा है तथा शीघ्र ही यह सुविधा नागरिकों को प्रदान की जा सकेगी।

अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के मुद्दे पर मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों को सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिये।

ग़ौरतलब है कि विगत दो माहों में देहली में छः ख्रीस्तीय गिरजाघरों एवं ख्रीस्तीय संस्थाओं में तोड़-फोड़ मचाई गई थी। ख्रीस्तीय नेताओं ने सरकार का आह्वान किया है कि वह अपराधियों का पता लगाये तथा अल्पसंख्यकों को सुरक्षा का आश्वासन प्रदान करे।

नई दिल्ली में उत्तरपूर्व के छात्रों पर आक्रमणों की भी मंत्री महोदय ने निन्दा की और कहा कि देश की राजधानी होने के कारण दिल्ली में सम्पूर्ण भारत के लोग आते हैं जिनकी सुरक्षा के लिये पुलिस को सतर्क रहना चाहिये।

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.