2015-02-14 16:32:00

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने स्कूल पर हमले की निंदा की


नई दिल्ली, शनिवार, 14 फरवरी 15 (ऊकान)꞉ ″हॉली चाईल्ड ऑक्जीलियम काथलिक स्कूल पर आक्रमण की मैं कड़ी निंदा करता हूँ। इस प्रकार के कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।″ यह बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर हमले के विरोध में कही।

ज्ञात हो कि कुछ असामाजिक तत्वों ने दिल्ली के वसंत विहार क्षेत्र में, शुक्रवार बड़े सबेरे, होली चाइल्ड ऑक्जीलियम काथलिक स्कूल पर हमला किया और तोड़-फोड़ मचाई।

उन्होंने प्रधानाध्यापक के कार्यालय पर तोड़फोड़ किया तथा स्कूल परिसर में लगे कैमरे को भी तोड़ दिया।

दिल्ली के महाधर्माध्यक्ष अनिल जे. कुटो ने हमले की कड़ी निंदा की तथा आशा व्यक्त की कि ख्रीस्तीयों पर दिसम्बर माह से लगातार हो रहे हमलों का ये आखिरी हमला होगा।

उन्होंने कहा, ″दिल्ली में काथलिक गिरजाघरों एवं स्कूलों पर यह छठवाँ हमला है। केंद्रीय गृह मंत्री एवं दिल्ली पुलिस कमिश्नर द्वारा दी गयी आश्वासन को अब ठोस रूप दिया जाना चाहिए।″ 

उन्होंने केंद्रीय सरकार एवं राज्य सरकारों से मांग की है कि वे ख्रीस्तीय गिरजाघरों एवं संस्थाओं में सुरक्षा सुनिश्चित करे तथा जो लोग इस प्रकार के अपराध में लिप्त हैं उनपर उचित कार्रवाई करें।

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.