2015-02-13 10:19:00

न्यू यॉर्कः आर्थिक विकास सबके लिये समान नहीं रहा, वाटिकन पर्यवेक्षक


न्यू यॉर्क, शुक्रवार, 13 फरवरी 2015 (सेदोक): वाटिकन के वरिष्ठ महाधर्माध्यक्ष बेरनादीतो आऊज़ा ने संयुक्त राष्ट्र संघीय महासभा के सत्र में इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया है कि आर्थिक विकास का लाभ समाज के सभी लोगों को समान रूप से नहीं मिला है। 

न्यू यॉर्क में, 10 फरवरी को, "सामाजिक विकास" पर संयुक्त राष्ट्र संघीय महासभा के 53 वें सत्र में उपस्थित राष्ट्रों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर, संयुक्त राष्ट्र संघ में परमधर्मपीठ के पर्यवेक्षक, महाधर्माध्यक्ष आऊज़ा ने कहा, "व्यक्ति के लिये केवल रोज़गार प्राप्त कर लेना ही पर्याप्त नहीं है अपितु रोज़गार को सुरक्षित एवं प्रतिष्ठापूर्ण भी होना चाहिये।"

उन्होंने कहा, "व्यक्ति के जीवन की गुणवत्ता में सुधार तथा समाज के संसाधनों के न्यायसंगत वितरण को सुनिश्चित्त करने लिये शिक्षा में निवेष, मूलभूत स्वास्थ्य सेवाओं की उपलभ्यता तथा सामाजिक सुरक्षा ढाँचों की रचना प्राथमिक आवश्यकताएँ हैं।"

उन्होंने कहा कि मार्केट अर्थव्यवस्था का लक्ष्य स्वतः की सेवा न होकर समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भलाई होनी चाहिये।

महाधर्माध्यक्ष आऊज़ा ने कहा कि इन तथ्यों के मद्देनज़र हमें समाज के कमज़ोर वर्ग पर विशेष ध्यान देना होगा ताकि बृहत उत्पादकता, कार्य कुशलता एवं सामान्य आर्थिक विकास के नाम पर इन लोगों को दरकिनार न कर दिया जाये।  

 








All the contents on this site are copyrighted ©.