2015-02-13 09:12:00

नई दिल्लीः देहली के ख्रीस्तीय स्कूल पर हमला, तोड़-फोड़


नई दिल्ली, शुक्रवार, 13 फरवरी 2015 (ऊका समाचार): दिल्ली के वसंत विहार क्षेत्र में, शुक्रवार बड़े सबेरे, होली चाइल्ड ऑक्जीलियम काथलिक स्कूल पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला किया और तोड़-फोड़ मचाई।   

देहली काथलिक महाधर्मप्रान्त के प्रवक्ता फादर सवारी मुत्तु संकर ने पत्रकारों को बताया कि स्कूल परिसर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों को क्षति पहुंचाई गई तथा प्रिंसिपल के कार्यालय में तोड़ फोड़ मचाई गई। उन्होंने बताया कि इस हमले के उपरान्त शुक्रवार को स्कूल बन्द कर दिया गया तथा बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है।  

टाइम्स न्यूज नेटवर्क के अनुसार पुलिस कहना है कि चोरी के मकसद से स्कूल में तोड़फोड़ की गई क्योंकि प्रिंसपल के कार्यालय से आठ हज़ार रुपये चोरी हो गये हैं। वसंत विहार थाने में प्रकरण दर्ज़ कर दिया गया है जिसकी जांच-पड़ताल जारी है। घटना स्थल पर सबूतों को जमा करने के लिए फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई है।

ग़ौरतलब है कि विगत एक साल के अन्तर्गत देहली की ख्रीस्तीय संस्थाओं पर यह छठा हमला है।

इस बीच, दिल्ली के मनोनीत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्विटर पर इसकी निंदा की है और कहा है कि इस तरह के हमले बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.