2015-02-12 15:55:00

सुधार ख्रीस्तीय साक्ष्य प्रस्तुत करने का एक सशक्त माध्यम


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 12 फरवरी 2015 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 12 फरवरी को वाटिकन स्थित कार्डिनल मंडल भवन में, कार्डिनल मंडल की सभा का उद्घाटन करते हुए 20 नव नियुक्त कार्डिनलों का स्वागत किया।

उन्होंने कहा, ″ओह! भाइयों का एक साथ रहना कितना भला है, कितना सुखद।″

कार्डिनल मंडल सभा में कलीसिया के लिए नियुक्त 20 नये कार्डिनल भी उपस्थित थे। जिनके संदर्भ में संत पापा ने कहा, ″स्तोत्र ग्रंथ के 133 वें भजन के उक्त शब्दों से हम प्रभु ईश्वर को धन्यवाद दें कि उन्होंने इस सभा में 20 नये कार्डिनलों के स्वागत का हमें सुअवसर प्रदान किया।″

विदित हो कि वाटिकन के रोम धर्मासन में आवश्यक सुधारों पर विचार-विमर्श करने हेतु कार्डिनल मंडल की सभा आरम्भ हुई।

संत पापा ने सभी कार्डिनलों को सम्बोधित कर कहा, ″लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों को सदैव सामंजस्य के साथ कार्य करने का प्रोत्साहन दिया जाता है ताकि प्रभावी सहयोग हासिल किया जा सके और जिसमें पारदर्शिता द्वारा एक प्रमाणिक समुदाय की स्थापना हो सके।″

संत पापा ने कहा कि सुधार अपने आप में महत्वपूर्ण नहीं है किन्तु प्रभावशाली सुसमाचार प्रचार को प्रोत्साहन देने, फलप्रद ख्रीस्तीय एकता को बढ़ावा देने तथा सभी के साथ रचनात्मक बातचीत करने हेतु सुधार ख्रीस्तीय साक्ष्य प्रस्तुत करने का एक सशक्त माध्यम है।

विदित हो कि कॉनक्लेव के पूर्व सभा में कार्डिनलों ने सुधार पर बहुमत दिया था जो रोमन कुरिया की पहचान में निखार लायेगा। यह सुधार प्रेरित संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी को विश्वव्यापी एवं स्थानीय कलीसिया के संचालन में मदद प्रदान करेगा। इस कार्य के द्वारा विश्वास एवं ईश प्रजा की एकता को बल मिलेगा तथा विश्व में मिशन को प्रोत्साहन प्राप्त होगा।

संत पापा ने कहा कि यद्यपि इस उद्देश्य को प्राप्त करना आसान नहीं है तथापि समय, दृढ़ निश्चय तथा एक दूसरे के सहयोग द्वारा इसे अवश्य प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए हम पवित्र आत्मा पर भरोसा रखें जो कलीसिया के सच्चे शीर्ष हैं। सहयोग की इस भावना द्वारा हम इस सभा की शुरूआत करें जिससे कि यह पूर्ण रूप से फलप्रद हो सके।  








All the contents on this site are copyrighted ©.