2015-02-09 14:34:00

सृष्टि और पुनर्सृष्टि


वाटिकन सिटी, सोमवार 9 फरवरी, 2015 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने 9 फरवरी सोमवार को वाटिकन स्थित सान्ता मार्था अतिथि निवास में यूखरिस्तीय बलिदान अर्पित करते हुए कहा ईश्वर ने येसु के द्वारा " दूसरी सृष्टि " द्वारा दुनिया की पुनर्सृष्टि की और उसे पाप और मृत्यु से हुई बरबादी से बचाया।

उन्होंने कहा कि ईश्वर दुनिया की सृष्टि करते हैं, उसका विनाश नहीं चाहते। संत पापा सोमवार 9 फरवरी के लिये प्रस्तावित पाठ के आधार पर दुनिया की सृष्टि पर अपने चिन्तन प्रस्तुत किये। 

संत पापा ने कहा कि सुसमाचार में येसु ने कई लोगों को चंगा किया। यह ईश्वर की दूसरी सृष्टि है। ईश्वर लगातार कार्य करते है और वह अपना कार्य सप्रेम करते है। हमें ईश्वर से कृपा माँगनी चाहिये कि हम इस बात को समझ सकें कि किस तरह से उसकी रचना का स्वीकार करें।

संत पापा ने कहा कि यह धरती हमें दी गयी है और हमें भी एक ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है कि हम इसे आगे बढ़ायें और ईश्वर की इच्छा के अनुसार आगे बढ़ायें। हम इसके रक्षक है, इसके मालिक नहीं। 

संत पापा ने अपने प्रवचन में कहा कि सृष्टि के साथ तीन बातें जुड़ी हुई हैं सृष्टि, उसे बनाये रखना और पुनर्सृष्टि।

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.