2015-02-09 14:10:00

येसु ही बुराई से मुक्ति दिला सकते


वाटिकन सिटी, सोमवार 9 फरवरी, 2015 (सेदोक,वीआर) संत पापा ने रविवार 8 फरवरी को रोम धर्मप्रांत के लोगों से मिलने के अपने प्रेरितिक कार्य जारी रखते हुए शहर के पूर्वी क्षेत्र में अवस्थित सान मिखाएल अरकान्जेलो पल्ली का दौरा किया।

उन्होंने 8 हज़ार जनसंख्या वाले इस पल्ली के दौरे के अन्तर्गत बच्चों को पहला परमप्रसाद संस्कार दिया तथा कई बीमार और बुढ़ापे से लाचार व्यक्तियों से मुलाक़ात की।

संत पापा ने अपने दौरे के दरमियान उन निवासहीन लोगों से मुलाक़ात की जिनकी देख रेख सान एजीदियो समुदाय के सदस्य करते हैं।

संत पापा ने पल्ली सभागार में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक दुःखद सत्य है कि लोग आपलोगों को " आवासहीन " कह कर पुकारते हैं क्योंकि वे आप लोगों का नाम नहीं जानते हैं। यह आप सबों के लिये क्रूस है और आपका धैर्य भी है। पर यह भी सत्य है कि आपके दिल में पवित्र आत्मा निवास करते हैं।

संत पापा ने माता-पिताओं तथा उन बच्चों से मुलाक़ात की जिन्होंने पहली बार येसु को अपने दिल में ग्रहण किया। उन्होंने उनसे कहा कि वे बच्चों के विश्वास को मजबूत करें।

संत पापा ने इस बात के लिये खेद व्यक्त किया कि कई बच्चे क्रूस का चिह्न भी बनाना नहीं सीख पाये हैं।

लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे उन युद्धों की सूची बनायें जिसमें निर्दोष बच्चे मारे गये। वे हैं ईराक, यूक्रेन और अफ्रीका।

 

संत पापा ने कहा कि युद्ध और ईर्ष्या बुरी शक्ति या शैतान के करतूतों के फल हैं और उनके पास वे ही जाते हैं जिनका ईश्वर से कोई संबंध नहीं होता ।

सान मिखाइल आरकेन्जलो पल्ली में यूखरिस्तीय बलिदान के समय प्रवचन देते हुए संत पापा ने कहा कि परिवार में कुछ छोटी घटनाओं के बाद भाई – भाई एक-दूसरे से बातें नहीं करते हैं यह खेदपूर्ण है। ऐसा इसलिये क्योंकि शैतान इन्हीं मूर्खतापूर्ण बातों को जमा करके अपनी दुनिया बनाता है। और धीरे-धीरे ये बढ़ते जाते हैं और पूरे परिवार को नष्ट कर देते हैं।

संत पापा ने कहा कि परिवार में माता-पिता दुःख उठाते हैं क्योंकि बच्चे आपस में बातें नहीं करते, तथा कई बार पति-पत्नी आपस में बातें नहीं करते। परिवार में बुराइयों के बीज बोने का काम शैतान करता है। वही ईर्ष्या और बैर उत्पन्न करता है।

हम यह भी जानें कि शैतान को सिर्फ़ येसु ही भगा सकते हैं। येसु ही हमें चँगाई और मुक्ति प्रदान कर सकते हैं। आज ज़रूरत है कि हम येसु से चंगाई प्राप्त करें।

संत पापा ने कहा कि वे रोज दिन सुसमाचार का पाठ करें और सुसमाचार पर चिन्तन करें और तब शैतान उनके घर पर कब्ज़ा नहीं जमा सकेगा।

 

 

 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.