2015-02-09 14:23:00

मानव तस्करी की समस्या के प्रति जागरुकता


वाटिकन सिटी, सोमवार 9 फरवरी, 2015 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 8 फरवरी को वाटिकन सिटी में स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में देवदूत प्रार्थना के लिये एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए संत जोसेफिन बखिता का स्मरण किया और 8 फरवरी को एक दिवसीय प्रार्थना के लिये समर्पित किया ताकि लोग मानव तस्करी के प्रति जागरुक हो सकें।

विदित हो सुडान निवासी संत जोसेफिन बखिता भी अपने बचपन में स्वयं मानव तस्करी और दासता की शिकार हुई थी।

प्रवासी और भ्रमणकारी लोगों की सेवा के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति, न्याय और शांति के लिय बनी परमधर्मपीठीय समिति  और सुपीरियर जेनेरलों के अन्तराष्ट्रीय संघ ने संयुक्त रूप से 8 फरवरी को एक दिवसीय अन्तराष्ट्रीय प्रार्थना दिवस घोषित किया था ताकि मानव तस्करी के प्रति लोगों को जागरुक किया जा सके।

संत पापा ने कहा कि ऐसे पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को जिन्हें दास बनाया गया हो या जो शोषित या प्रताड़ित हैं या उनके साथ उपभोग की वस्तु –सा वर्ताव किया जा रहा है तो हम उनकी मदद के लिये सामने आयें।

संत पापा ने राजनीतिक नेताओं और विभिन्न सरकारी अधिकारियों से भी अपील की कि वे समाज के शर्मनाक घाव को ठीक करने का प्रयास करें। प्रत्येक जन मानव तस्करी के शिकार लोगों की आवाज़ बनें।

संत पापा ने ऐसे लोगों के लिये विशेष प्रार्थना की और कहा वे उन्हें अपनी आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान करते हैं।   








All the contents on this site are copyrighted ©.