2015-02-07 16:49:00

धर्माध्यक्षों ने की शांति और सद्भावना हेतु जुलूस


भारत, शनिवार, 7 फरवरी 2015 (वीआर अंग्रेजी)꞉ भारत के काथलिक धर्माध्यक्षों ने देश में शांति और सद्भावना हेतु मोमबत्ती का जुलूस निकाला।

5 फरवरी को बैंगलोर में आयोजित इस जुलूस में काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के 140 धर्माध्यक्षों के साथ सैंकड़ों पुरोहित, धर्मबहनें एवं ख्रीस्तीय विश्वासियों ने भाग लेकर देश में शांति और सद्भावना बनाये रखने की मांग की।

सीसीबीआई के उपमहासचिव फा. स्तेफन आलाथारा तथा फादर लौरेंस कुलास ने बतलाया कि कलीसिया के अधिकारियों ने जूलुस करने का निर्णय ″देश के विभिन्न भागों में हो रहे अप्रिय घटनाओं के मद्देनजर शांति और सांप्रदायिक सद्भाव पर ख़तरे को देखते हुए लिया।″

जुलूस संत जॉनस अकादमी ऑफ साइंस केंद्र से शुरू होकर संत अंथॉनी गिरजाघर में समाप्त हुई।

सीसीबीआई के अध्यक्ष कार्डिनल ऑस्वल्ड ग्रेसियस, दिल्ली के महाधर्माध्यक्ष अनिल कुट्टो तथा बैंगलोर के महाधर्माध्यक्ष बर्नार्ड मोरास ने सभा को सम्बोधित किया।

काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने भारत के काथलिक समुदाय में हो रहे विभिन्न अप्रिय घटनाओं पर गहरा दुःख और चिंता व्यक्त करते हुए एक आज्ञप्ति पत्र जारी की तथा देश के अधिकारियों से मांग की कि राष्ट्र में शांति एवं सद्भावना पर ख़तरे को रोकने हेतु ठोस पहल किया जाए। उन्होंने गिरजाघरों में आक्रमण तथा दिल्ली में शांति जुलूस में भाग ले रहे ख्रीस्तीयों पर पुलिस की बर्बरता पूर्ण व्यवहार की भी निंदा की।

ज्ञात हो कि बैंगलोर में 3 से 9 फरवरी तक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की 27 वीं सभा चल रही है।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.