2015-02-06 17:35:00

जॉर्डन ने शुरू की बदले की कार्रवाई


जॉर्डन ने बदले की कार्रवाई के तहत इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ हवाई हमले शुरू कर दिए हैं

जॉर्डन के विदेश मंत्री नासिर जुदेह ने कहा,"इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ हमारे हवाई हमले जॉर्डन के पायलट की हत्या का बदले लेने की कार्रवाई की शुरुआत है."

उन्होंने सीएनएन से कहा कि जॉर्डन इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्रवाई कर रहा था.

जॉर्डन ने इससे पहले सीरिया में चरमपंथी समूह के ठिकानों पर बमबारी की थी, लेकिन जुदेह का कहना है कि अब इस कार्रवाई को इराक़ तक बढ़ा दिया गया है.

जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह ने देश के लोगों को भरोसा दिलाया है कि इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों से कड़ा बदला लिया जाएगा.

इससे पहले आईएस ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें दिखाया गया है कि मोएज़ अल कसासबेह नाम के जॉर्डन के पायलट को ज़िंदा जलाकर मार डाला गया.

कसासबेह को पिछले साल दिसंबर महीने में उस वक्त बंधक बनाया गया था, जब उनका विमान सीरिया में रक़्क़ा के पास मार गिराया गया.

ये विमान अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं की मदद के लिए जा रहा था.


 








All the contents on this site are copyrighted ©.