2015-02-04 12:35:00

वाटिकन सिटीः यूक्रेन के लिये सन्त पापा फ्राँसिस की अपील


वाटिकन सिटी, बुधवार, 04 फरवरी सन् 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्रांसिस ने यूक्रेन में बिगड़ती स्थिति पर चिन्ता व्यक्त कर कहा है कि सभी समस्याओं के समाधान के लिये वार्ता एक मात्र रास्ता है।

वाटिकन स्थित पौल षष्टम भवन में, बुधवार को, साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस ने कहाः.... "मेरे विचार यूक्रेन की प्रिय जनता के प्रति अभिमुख होते हैं। दुर्भाग्यवश, वहाँ दिनों-दिन स्थिति बिगड़ती जा रही है। इस युद्ध में अपनी जान खोनेवालों एवं उनके परिवारों के लिये हम सब मिलकर प्रार्थना करें जिनमें अनेकानेक निर्दोष नागरिक शामिल हैं। मैं अपनी अपील नवीकृत करता हूँ ताकि हिंसा समाप्त हो तथा सभी युद्धग्रस्त दल वार्ताओं के लिये तैयार होवें तथा समझौतों द्वारा शांति की स्थापना करें।"

सन्त पापा ने कहा कि शांति की स्थापना का एकमात्र मार्ग है वार्ता क्योंकि युद्ध में कोई भी विजयी नहीं होता, युद्ध सबकी पराजय है।  








All the contents on this site are copyrighted ©.