2015-02-03 11:59:00

देहली के काथलिक गिरजाघर में तोड़-फोड़


नई दिल्ली, मंगलवार, 3 फरवरी 2015 (ऊका समाचार): दक्षिण दिल्ली में, सोमवार को, कुछेक असामाजिक तत्वों ने एक काथलिक गिरजाघर में तोड़-फोड़ मचाई। विगत दो माहों के अन्तर्गत ख्रीस्तीय आराधना स्थलों पर हुए हमलों में यह पाँचवा हमला है।

देहली महाधर्मप्रान्त के फादर सवारीमुत्तु शंकर ने ऊका समाचार को बताया कि हमलावरों ने, दिल्ली के वसन्त कुँज इलाके स्थित सन्त आलफोन्स गिरजाघर के प्रवेश द्वार को तोड़ा तथा गिरजाघर के पूजा सामग्री कक्ष से होकर वे गिरजाघर के अन्दर गये तथा वहाँ उन्होंने पवित्र प्रकोश को तोड़कर उसमें सुरक्षित पवित्र रोटी को ज़मीन पर बिखेर दिया।

राजधानी दिल्ली में विधान सभा के चुनाव से पाँच दिन पूर्व यह हमला हुआ। कलीसियाई अधिकारियों का मानना है कि यह हमला तथा इससे पूर्व हुए चार हमले ख्रीस्तीय समुदाय को ध्रुवित करने के अभियान का अंग है।

किसी भी राजनैतिक पार्टी अथवा दल पर आरोप लगाये बिना फादर शंकर ने कहा, "इन हमलों का लक्ष्य, निश्चित्त रूप से, विधान सभा के चुनावों से पूर्व ख्रीस्तीय समुदाय को अलग करना था किन्तु प्रमाणों के अभाव में हम किसी पर आरोप नहीं लगा सकते।"

फादर शंकर ने बताया कि देहली के ख्रीस्तीय, सन्त आलफोन्स गिरजाघर पर हमले के विरोध में, प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा कि इससे पूर्व "ख्रीस्तीय आराधनालयों पर हुए हमलों के बाद कलीसियाई अधिकारियों ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी तथा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से बात की थी किन्तु इसके बावजूद सरकारी अधिकारियों ने ख्रीस्तीयों की सुरक्षा के लिये कुछ नहीं किया है। यह बहुत ही परेशान करनेवाली बात है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.