2015-02-02 11:43:00

अन्तरधार्मिक सम्वाद को बढ़ावा देने हेतु युवाओं से धर्माध्यक्ष का आग्रह


वाटिकन सिटीः भारतीय काथलिक युवा अभियान के अध्यक्ष, बेल्लारी के धर्माध्यक्ष हेनरी डिसूज़ा ने भारत में धार्मिक सहिष्णुता एवं अन्तरधार्मिक सम्वाद को प्रोत्साहन देने हेतु युवाओं से आग्रह किया है।

शनिवार को काथलिक युवाओं को सम्बोधित कर उन्होंने कहा, "सामाजिक सौहार्द, अकेले सरकार की जिम्मेदारी नहीं होनी चाहिए बल्कि देश के सभी नागरिकों का दायित्व है कि वे मौलिक अधिकारों के लिये सजग रहकर काम करें तथा यह सुनिश्चित करें कि ये अधिकार, बिना किसी भेदभाव के, सभी समुदायों को मिलें, विशेष रूप से, कमज़ोर वर्गों एवं अल्पसंख्यकों को।"    

धर्माध्यक्ष हेनरी अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा विगत सप्ताह भारत के लोगों को सम्बोधित शब्दों पर चिन्तन कर रहे थे।

राष्ट्रपति ओबामा ने कहा था कि यदि भारत धार्मिक भेदभावों से दूर रहेगा तथा सबकी धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान करेगा तो बहुत प्रगति करेगा।

धर्माध्यक्ष हेनरी डिसूज़ा ने कहा कि विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच सम्वाद को प्रोत्साहित कर आपसी समझदारी एवं मैत्री को बढ़ावा देने के क्षेत्र में धार्मिक नेताओं की भूमिका अहं है। उन्होंने कहा कि अपने लोगों में सभी धर्मों के प्रति सम्मान का प्रचार करना तथा सभी के प्रति सहिष्णु होने का सन्देश देना धार्मिक नेताओं का दायित्व है।   








All the contents on this site are copyrighted ©.