2015-01-31 15:52:00

‘घर वापसी’ के मुद्दे पर दो कट्टरपंथी हिंदू नेताओं पर केस दर्ज


पश्चिम बंगाल, शनिवार, 31 जनवरी 2015 (एशियान्यूज़)꞉ भारत स्थित पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने विश्व हिन्दू परिषद तथा उनके महासचिव की गिरफ्तरी का आदेश दिया है क्योंकि उन्होंने 12 ख्रीस्तीय एवं 7 मुस्लिम परिवारों को ‘घर वापसी’ के तहत धर्मपरिवर्तन कर जबरन हिन्दू धर्म अपनाने पर मज़बूर किया था।

एशियान्यूज़ के अनुसार पुलिस पश्चिम बंगाल में घृणा फैलाने के आरोप में विश्व हिन्दु परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया की खोज कर रही है। लोगों के बीच आपस में घृणा फैलाने के आरोप में दूसरे नम्बर पर विश्व हिन्दू परिषद के महासचिव जुगल किशोर का नाम भी केस दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा खोज की प्रक्रिया, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर 30 जनवरी को शुरू की गयी।

ज्ञात हो कि हिन्दू चरमपंथियों द्वारा कथित ‘घर वापसी’ की घटना 28 जनवरी को एक आदिवासी गाँव रामपुरहाट में हुए जहाँ 12 ख्रीस्तीय एवं 7 मुस्लिम परिवारों को जबरन हिन्दू धर्म अपनाने के लिए मज़बूर करते हुए शुद्धिकरण हवन किया गया।

बंगाल में ही डॉन बोस्को को समर्पित धर्मसमाज द्वारा दर्ज एक दूसरी घटना में बरोपहाड़ी में करीब 15 ख्रीस्तीय परिवारों को धर्म-परिवर्तन कराया गया है।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.