2015-01-30 15:41:00

सेल्सियन पुरोहित पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित


भारत, शुक्रवार, 30 जनवरी 2015 (ऊकान)꞉ ″पर्यावरण को स्वच्छ रखना हमारे समय की बड़ी आवश्यकता है। हम कॉलेज परिसर को साफ रखना चाहते हैं तथा प्रत्येक विद्यार्थी को एक जिम्मेदार नागरिक एवं शुद्धता के राजदूत बनाना चाहते हैं।″ यह बात फादर जोनी ने कहा।

26 जनवरी को गणतंत्रता दिवस के अवसर पर मेघालय के मुख्य मंत्री डॉ. मुकूल एम. संगमा द्वारा उत्तरपूर्वी भारत के तूरा डॉन बोस्को कॉलेज के प्राचर्य फादर जोनी को मेघालय मिशन के ग्रीन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

यह पुरस्कार उन्हें स्वच्छ एवं ग्रीन मेघालय मिशन का नेतृत्व करने तथा राज्य को स्वच्छ रखने हेतु युवाओं के बीच इस प्रयास को जारी रखने की पहल के कारण प्रदान की गयी है।

मुख्य मंत्री डॉ. मुकूल एम. संगमा ने कहा, ″पर्यावरणीय अभियानों में अपनी अनुकरणीय नेतृत्व के कारण आपने मिशन ग्रीन चैंपियन का खिताब प्राप्त किया है। मिशन ग्रीन पुरस्कार से आपको सम्मानित करते हुए मुझे अत्यन्त हर्ष हो रहा है।

फादर जोनी ने बतलाया कि कॉलेज ने सफाई तथा पर्यावरण को हरा भरा बनाने के लिए साहसिक पहल किया है।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखना हमारे समय की बड़ी आवश्यकता है। हम कॉलेज कैम्पस को साफ रखना चाहते हैं।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.