2015-01-23 16:03:00

अपोस्टोलिक अदालत के अधिकारियों से संत पापा ने मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 23 जनवरी 2015 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 23 जनवरी को, वाटिकन स्थित क्लेमेंटीन सभागार में अपोस्टोलिक अदालत ‘रोता रोमन’ के करीब 200 अधिकारियों से मुलाकात की।

मुलाकात में उन्होंने मानव एवं संस्कृति पर अपना वक्तव्य केंद्रित करते हुए कहा, ″समाज में मूल्यों का जोख़िम में पड़ना को नई बात नहीं है। 

वास्तव में, विश्वास के परित्याग की नृशंसता विवाह के ग़लत समझ की ओर आकर्षित करता है जो उसके परिणामों को पूरा किये बिना नहीं रहता।

संत पापा ने कहा निश्चय ही ईश्वर ने अपनी महानता के कारण कलीसिया को कई परिवार दिये हैं जहाँ व्यक्ति सच्चे विश्वास से प्रोत्साहित होकर वैवाहिक जीवन की अच्छाई को प्राप्त करता किन्तु कलीसिया में कई ऐसे परिवार भी हैं जहाँ दुःख है जो उनके सदस्यों के बीच अलगाव लाता है। ऐसे समय में एक न्यायकर्ता का कार्य है विवाह की वैधता के बारे लोगों के संदेह को स्पष्ट करना तथा यह पता लगाना कि मूल सहमति में क्या समस्या है। विवाह की समस्या कई बार ज्ञान की कमी के कारण उत्पन्न होती है जो विश्वास द्वारा आलोकित होती है जिसके कारण वे यह देख पाते हैं कि ईश्वर के साथ उनका संबंध क्या है तथा उनके लिए ईश्वर की प्रेममय योजना क्या है। 

संत पापा ने कहा कि इस अदालत में सहमति की जाँच करते हुए मूल्य एवं विश्वास पर ध्यान दिया जाना चाहिए। ज्ञान की कमी के कारण गलतियाँ होती हैं किन्तु उस ग़लती से न केवल विवाह की स्थिरता को जोखिम में पड़ती किन्तु वैवाहिक जीवन की अच्छाई भी प्रभावित होती है।  

संत पापा ने उन्हें न्यायिक कार्यों द्वारा ईश प्रजा की भलाई हेतु उन्हें धन्यवाद दिया तथा उनपर ईश्वर की आशीष हेतु प्रार्थना की।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.