2015-01-22 16:47:00

संत पापा ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 22 जनवरी 2015 (वीआर सेदोक)꞉ वाटिकन एवं इसके आस-पास सुरक्षा बहाल करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से, बृहस्पतिवार 22 जनवरी को संत पापा फ्राँसिस ने, वाटिकन स्थित क्लेमेंटीन सभागार में मुलाकात कर उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएँ अर्पित कीं।

उन्हें सम्बोधित कर संत पापा ने कहा, ″हमने कई आशाओं एवं आकांक्षाओं के साथ नये वर्ष की शुरूआत की है किन्तु क्षितिज पर हम खतरों के बादल एवं मानव चिंता को देख रहे हैं। एक ख्रीस्तीय होने के नाते आशा न खोने एवं निरूत्साह न होने के लिए हम बुलाये जाते हैं। हमारी आशा येसु ख्रीस्त में प्रकट ईश्वर के प्रेम रूपी दृढ़ चट्टान पर टिकी है।″

प्रेरित संत पौलुस हमें सांत्वना देते हुए कहते हैं, ″कौन हमको मसीह के प्रेम से वंचित कर सकता है? क्या विपत्ति या संकट? क्या अत्याचार, भूख, नग्नता, जोखिम या तलवार? जैसा कि धर्मग्रन्थ में लिखा है- तेरे कारण दिन भर हमारा वध किया जाता है। वध होने वाली भेड़ों में हमारी गिनती हुई किन्तु इन सब बातों पर हम उन्हीं के द्वारा सहज ही विजय प्राप्त करते है, जिन्होंने हमें प्यार किया।″ (रोम. 8.35-37)

संत पापा ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि मानव तथा ख्रीस्तीय मूल्यों से जुड़े इसी आशा के आलोक में उनका कार्य अधिक अर्थपूर्ण हो जाता है। उन्होंने कहा कि उनका कार्य लाखों तीर्थयात्रियों के जीवन एवं विश्वास के लिए महत्वपूर्ण स्थलों की रखवाली करना है जहाँ उनकी उपस्थिति तथा उदारता द्वारा सभी एक-दूसरे से सहयोग एवं सुरक्षा का महसूस करते हैं।

संत पापा ने याद दिलाया कि अपने पड़ोसियों के लिए हम सभी प्रभु के विश्वस्त कारिंदे बनने हेतु बुलाये गये हैं जिसका हिसाब हमें प्रभु को देना है।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.