2015-01-22 16:09:00

ईश्वर के नाम पर युद्ध न छेड़ा जाए, संत पापा


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 22 जनवरी 2015 (वीआर अंग्रेजी)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने नाईजीरिया में शांति एवं मेल-मिलाप हेतु पहल की अपील की।

21 जनवरी को, बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर संत पापा पौल षष्ठम सभागार में  अपनी सफल प्रेरितिक यात्रा हेतु धन्यवाद अर्पित करते हुए, संत पापा ने ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों, बच्चों तथा गिरजाघरों में हिंसा को बढ़ावा देने से रोकने हेतु अपील की।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि नाईज़ीरिया में हाल की हिंसा के शिकार लोगों के लिए सब मिल कर प्रार्थना करें।

उन्होंने कहा, ″मेल-मिलाप एवं शांति की कृपा हेतु हम ईश्वर से प्रार्थना करें, धर्मान्धता, हिंसा, शोषण तथा विनाश को बढ़ावा न दे।″ 

संत पापा ने कहा, ″ईश्वर के नाम पर युद्ध न छेड़ा जाए।″

उन्होंने आशा व्यक्त की कि पश्चिमी अफ्रीकी देश में, सभी की भलाई हेतु जल्द ही पारस्परिक सम्मान और शांतिपूर्ण वार्तावरण स्थापित हो पायेगा।

ज्ञात हो कि फ्रांस में एक व्यंग्य पत्रिका द्वारा इस्लाम के पैगंबर के चित्र प्रकाशन के ख़िलाफ, विगत सप्ताह नाईजीरिया की राजधानी नियमे तथा ज़िदर शहर में दो दिनों के संघर्ष में क़रीब 15 लोग मारे गये थे। दर्ज़नो गिरजाघर एवं ईसाइयों के घर जला दिये गये थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.